Bhagalpur news अंतिचक में पुलिस पर पथराव मामले में निरीक्षण करने पहुंचे आइजी
पुलिस महानिरीक्षक पूर्वी विवेक कुमार और एसएसप हृदयकांत सोमवार को कहलगांव पहुंचे
By JITENDRA TOMAR | March 17, 2025 11:41 PM
पुलिस महानिरीक्षक पूर्वी क्षेत्र भागलपुर विवेक कुमार और वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर हृदयकांत सोमवार को कहलगांव पहुंचे और अंतीचक थाना अन्तर्गत माधोरामपुर में शुक्रवार को पुलिस पर पथराव मामले में घटनास्थल का निरीक्षण किया. साथ चल रहे कहलगांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कल्याण आनंद तथा अंतिचक थाना प्रभारी आशुतोष कुमार को शेष आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए सख्त निर्देश दिये और जल्द से जल्द आरोपितों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने को कहा.
पुलिस ने लूटकांड के आरोपित को गिरफ्तार किया
नवगछिया खरीक थाना की पुलिस ने लूटकांड के आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित रंगरा थाना भवानीपुर का बिट्टू यादव है. नवगछिया के पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने बतायी कि 23 जनवरी को खरीक थाना के मिरजाफरी के पास पिकअप में सवार चार से पांच आरोपितों ने हथियार का भय दिखा कर स्काॅर्पियों से जा रहे राहगीर से मारपीट व लूटपाट करने का प्रयास किया. पीड़ित ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने उसी समय तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया. बिट्टू इस मामले में फरार चल रहा था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .