bhagalpur news. टीएनबी कॉलेज में एक व मारवाड़ी कॉलेज में आधा घंटा इग्नू की परीक्षा बाधित

इंडिया गठबंधन के आह्वान पर छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष लालू यादव के नेतृत्व में छात्रों ने टीएनबी कॉलेज व मारवाड़ी कॉलेज में आयोजित इग्नू की परीक्षा को बाधित कर दिया.

By ATUL KUMAR | July 10, 2025 1:06 AM
an image

इंडिया गठबंधन के आह्वान पर छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष लालू यादव के नेतृत्व में छात्रों ने टीएनबी कॉलेज व मारवाड़ी कॉलेज में आयोजित इग्नू की परीक्षा को बाधित कर दिया. टीएनबी कॉलेज से परीक्षार्थियों को निर्धारित समय से एक घंटे पहले ही क्लास से बाहर किया. वीक्षकों ने आंदोलित छात्रों से कुछ समय लेकर परीक्षार्थियों से उत्तरपुस्तिका लेने के बाद क्लास से बाहर निकाल दिया. टीएनबी कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ अमिताभ चक्रवर्ती ने बताया कि इग्नू की प्रथम पाली में दो घंटे की परीक्षा थी. आंदोलित छात्र क्लास रूम पहुंच कर एक घंटे पहले ही परीक्षार्थियों को बाहर निकाल दिया. कुल 72 परीक्षार्थी थे. बाद में पुलिस टीम के आने पर उन परीक्षार्थियों का बचे एक घंटे की परीक्षा ली गयी. दूसरी पाली की परीक्षा पुलिस की सुरक्षा में ली गयी. वहीं, आंदोलित छात्रों ने मारवाड़ी कॉलेज पहुंचे, जहां परीक्षा को आधा घंटे तक बाधित किया. आंदोलित छात्रों ने परीक्षा हॉल पहुंचकर आधा घंटे पहले ही परीक्षार्थियों को बाहर निकाल दिया. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो एससी राय ने बताया कि प्रथम पाली की तीन घंटे की परीक्षा थी, लेकिन आंदोलित छात्रों ने आधा घंटा पहले ही परीक्षार्थियों को हॉल से बाहर कर दिया. सभी परीक्षार्थियों से उत्तरपुस्तिका ले ली गयी थी. उन्होंने बताया कि दूसरी पाली की परीक्षा शांतिपूर्ण हुई.

छात्र नेता लालू यादव ने कहा कि चुनाव आयोग का भाजपा एवं जदयू सरकार के इशारे पर आनन-फानन में मतदाता सूची के नाम पर गरीब, पिछड़ा, अतिपिछड़ा एवं दलित को वोट से वंचित करने की साजिश की जा रही है. छात्र राजद के जिला प्रभारी प्रिंस यादव ने आयोग के मनमानी को नहीं चलने दिया जायेगा. आइसा के छात्र नेता प्रवीण कुशवाहा ने चुनाव आयोग को एनडीए सरकार की कठपुतली बताया. मौके पर देव सूरज, चंद्र देव, आलोक, कौशल शर्मा, अनुज, अमरनाथ, अभिषेक, राजगुरु आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version