सुलतानगंज नप क्षेत्र के अबजूगंज में सैरात वसूली अवैध तरीके से करने का मामला उजागर हुआ है. अबजूगंज के फुटपाथ विक्रेता ने लिखित शिकायत नगर परिषद के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू से मंगलवार को की. फुटकर विक्रेता सावित्री देवी, गायत्री देवी, संजय साह, नकुल प्रसाद साह, सीता देवी, फरीदा खातून ने बताया कि सब्जी एवं फल विक्रेता नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नौ व 10 के निवासी है. पांच अप्रैल से जबरन अबजूगंज के प्रमोद साह फुटपाथ विक्रेताओं से 30 रुपया प्रति विक्रेता सैरात वसूल रहे हैं. जबकि यह क्षेत्र नगर परिषद का है. किस परिस्थिति में सैरात वसूली की जा रही है. हम लोगों को पता नहीं है. विरोध करने पर हम लोगों से अभ्रदता व गाली गलौज की जाती है. फुटकर विक्रेताओं ने कार्रवाई की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें