Bhagalpur News: अवैध रूप से बांध से मिट्टी खुदाई, मनरेगा से कार्य किया जा रहा है कार्य
प्रखंड के सिया पंचायत स्थित बबूरिया बांध से भू माफिया के द्वारा अवैध रूप से मिट्टी खुदाई की जा रही है.
By SANJIV KUMAR | April 26, 2025 1:24 AM
कहलगांव.
प्रखंड के सिया पंचायत स्थित बबूरिया बांध से भू माफिया के द्वारा अवैध रूप से मिट्टी खुदाई की जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि बबूरिया बांध से रात के समय जेसीबी से मिट्टी को काट कर ट्रैक्टर से ढोया जा रहा है. बांध की मिट्टी का माफियाओं के द्वारा अवैध खनन कर मिट्टी को बेचा जा रहा हैं.जिसकी शिकायत ग्रामीणों के द्वारा अंचलाधिकारी को भी दी गई है. लेकिन अधिकारियों के द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है. अवैध खनन से सरकार को लाखों रुपए की चपत लगाई जा रही है, साथ ही ग्रामीणो ने बताया कि सरकार के द्वारा मनरेगा से इस बांध का जीर्णोद्धार का कार्य भी किया गया है. जिस पर अभी काम होना बाकी है. ऐसे में सवाल उठता है कि जहां एक तरफ यहां काम होना है तो किस तरह से यहां से मिट्टी की उठाव करने दी जा रही है. सीओ सुप्रिया ने बताया कि पोखर से अवैध की खनन किए जाने की शिकायत सामने आयी है. मामले का जांच की जायेगी.
सन्हौला में सौहार्द बिगाड़ने को लेकर यूट्यूबर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .