सरस्वती विद्या मंदिर अजगैवीनाथधाम में रविवार को विभाग स्तरीय प्रधानाचार्य बैठक हुई. मुख्य अतिथि बीडीओ संजीव कुमार ने कहा कि आज के समय में बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार व संस्कृति से जोड़े रखने का अनुपम प्रयास सरस्वती विद्या मंदिर में किया जा रहा है. यह आगे चलकर बच्चों की मानसिक और सांस्कृतिक वृद्धि में सहायक सिद्ध होगी. बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार व संस्कृति से जोड़े रखने की महती आवश्यकता है. मुरारका कॉलेज के दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ नागेंद्र तिवारी ने भारतीय सभ्यता व संस्कृति के उत्थान पर जोर देते हुए पुनर्जागरण का वाहक बनने का संदेश दिया. कार्यक्रम का उद्घाटन विभाग प्रमुख विनोद कुमार, बीडीओ संजीव कुमार, मुरारका कॉलेज के दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ नागेंद्र तिवारी, विद्या मंदिर कमेटी अध्यक्ष डॉ ब्रह्मदेव नारायण सत्यम, सचिव डॉ अजीत जायसवाल, सह सचिव बालकृष्ण पोद्दार व स्कूल के प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
संबंधित खबर
और खबरें