– संत नगर (बरारी) में जजेज रेजिडेंस का उद्घाटन, 8.61 करोड़ की लागत से बना है नवनिर्मित भवनबरारी स्थित संतनगर में सोमवार को जजेज रेजिडेंस का उद्घाटन पटना उच्च न्यायालय के निरीक्षी न्यायाधीश जस्टिस पूर्णेंदु कुमार सिंह ने किया. उन्होंने शिलापट्ट का अनावरण कर, फीता काट कर नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया और इस अवसर पर आयोजित समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर जस्टिस सिंह ने कहा कि भागलपुर न्यायमंडल के सभी केस और संबंधित कागजात जल्द डिजिटल फॉर्म में उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके लिए उन्होंने भागलपुर प्रशासन को जमीन और भवन जैसी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा. उन्होंने कहा कि कार्यपालिका और न्यायपालिका मिलकर काम करें तो जरूरतमंदों को शीघ्र न्याय मिल सकता है. इस मौके पर उन्होंने रिटायर हो रहे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश नारायण सेवक पांडेय को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. पटना उच्च न्यायालय के जस्टिस सौरेंद्र पांडेय ने भी अपने संबोधन में कहा कि उनका बचपन भागलपुर में बीता है और उन्होंने टीएनबी लॉ कॉलेज से शिक्षा प्राप्त की है. उन्होंने कहा कि कार्यकाल की लंबाई से अधिक महत्वपूर्ण यह है कि आपने उस दौरान क्या कार्य किया. साथ ही अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान पर भी बल दिया. स्वागत भाषण प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश नारायण सेवक पांडेय ने दिया. उन्होंने कहा कि न्यायिक अधिकारियों की संख्या बढ़ने से नये क्वार्टर की आवश्यकता थी, इसलिए नया भवन बनवाया गया है, जिसमें अन्य सुविधाएं भी जल्द उपलब्ध कराई जाएंगी.
संबंधित खबर
और खबरें