भाजपा विधायक इ शैलेंद्र ने रविवार को बाबा बज्रलेश्वरनाथ धाम मड़वा मंदिर प्रांगण में सावन महोत्सव का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि मड़वा ब्रजलेश्वरनाथ धाम का उन्नयन व विकास करके इस क्षेत्र को राज्य धार्मिक पर्यटन के नक्शे पर लाया जायेगा. माैके पर मंदिर ठाकुरबाड़ी के महंत राजेंद्र दास महाराज, मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोहर चौधरी, सचिव श्यामसुंदर राय, कोषाध्यक्ष सह पंसस विमल शर्मा, थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार, नरेश चौधरी, मृत्युंजय पाठक, प्रो गौतम, कन्हैया झा, नीलेश व सौरभ सावर्ण मौजूद थे. सावन की पहली सोमवारी पर जलार्पण करने के लिए करीब 30 हजार महिला-पुरुष डाकबम रविवार की देर रात अजगैवीनाथ धाम-अगुवानी गंगाघाट से जलभर कर रवाना हुए. वह 40 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर सोमवार की सुबह मड़वा पहुंचेंगे. मंदिर परिसर व गर्भगृह सीसीटीवी से लैस कर महिला व पुरुष पुलिस बलों के साथ कमेटी के स्वयं सेवक की प्रतिनियुक्ति की गयी है. गर्भगृह में महिला व पुरुषों को अलग-अलग प्रवेश द्वार से प्रवेश कराया गया. मंदिर क्षेत्र में रोशनी की व्यवस्था के साथ भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग, वाहन पार्किंग व चिकित्सा समेत अन्य कई जरूरी तैयारी पूरी कर ली गयी है. पहली सोमवारी के लिए रविवार की रात में पूरे मंदिर को फूलों व रंगीन बल्बों से सजाया गया है. गोपाल चौधरी, संजीव कलाकार, डब्लू राय, विलाश कुंवर, विजय राय, चंदन चौधरी, वीरकुंवर सिंह, रामदेव, गंगा, विक्की चौधरी व अपूर्व रंजन ने कहा कि व्यवस्था संयोजन में ग्रामीण खास कर नवयुवक सक्रिय रहते है.
संबंधित खबर
और खबरें