डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी में भारत स्काउट एंड गाइड के प्रथम सोपान के प्रशिक्षण का बुधवार को शुभारंभ किया गया. उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य शिवानंद मिश्र, स्काउट गाइड जिला प्रशिक्षक मुकेश आजाद, गाइड शिक्षिका रेमी कुमारी व विद्यालय के पीटी शिक्षक मानवीर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया. प्राचार्य ने कहा कि स्काउट एवं गाइड जैसी संस्था से जुड़ कर बच्चों को काफी कुछ जानने और सीखने का अवसर प्राप्त होगा. जिला प्रशिक्षक ने बताया कि पांच दिनों के प्रशिक्षण में परेड, प्राथमिक चिकित्सा, बीपी के छह व्यायाम, प्रोजेक्ट का निर्माण, झंडोत्तोलन की विधि, नये सदस्य के स्वागत की विधि, कई प्रकार के कार्यक्रमों की जानकारी दी जायेगी. बच्चों में अनुशासन एवं नियम पालन की जानकारी दी जायेगी. मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये.
संबंधित खबर
और खबरें