शहर में चोरी की घटनाओं में काफी बढ़ोतरी हो गयी है. रोजाना बाइक, टोटो, मोबाइल और गृहभेदन की घटनाएं सामने आ रही है, जो लोगों के लिए चिंता का विषय बन गया है. एक तरफ चोरी की घटनाएं परवान पर है, तो दूसरी तरफ पुलिस की कार्रवाई कुछ खास नजर नहीं आ रही है. आशंका है कि बेरोजगारी और बेकारी के कारण इन दिनों कई नये युवक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने निरीक्षण के क्रम में थानाध्यक्षों को चोरी की घटनाओं को रोकने के विशेष निर्देश जारी किये हैं. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों पीरपैंती में चोरी की स्कूटी के साथ पकड़ाये चोर ने भागलपुर शहर में हो रही घटनाओं को लेकर जानकारी दी है. शहर के में इन दिनों सक्रिय कई बाइक चोरों के नाम भी पूछताछ में सामने आये हैं.
संबंधित खबर
और खबरें