भागलपुर से दुमका होकर रामपुर हाट तक रेल सफर होगा आसान, रेल ट्रैक का होगा दोहरीकरण
Indian Railways: परियोजना को लेकर रेलवे को जमीन संबंधी प्रस्ताव देना होगा. एलायनमेंट और नक्शे के हिसाब से अर्जन योग्य खाता और खेसरा की जानकारी देनी होगी. इसके आधार पर भू-अर्जन विभाग के अमीन द्वारा तथ्यों की तहकीकात की जाएगी.
By Ashish Jha | April 9, 2025 9:23 AM
Indian Railways: भागलपुर. दुमका के रास्ते रामपुर हाट से भागलपुर तक मौजूदा रेलखंड के दोहरीकरण की तैयारी शुरू हो गई है. इसके लिए बिहार, झारखंड और बंगाल के अधिकारी अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में जमीन ढूढ़ेंगे. पूर्व रेलवे ने भागलपुर, दुमका, रामपुर हाट और बीरभूम के अफसरों की टीम बनाई है. अफसरों को फोरेस्ट क्लीयरेंस से लेकर अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर में बढ़ोतरी जैसे रोड आदि से संबंधित जरूरतों को लेकर जमीन ढूंढ़ने की जिम्मेदारी दी गई है.
तीनों राज्यों में होगा भू-अर्जन
जमीन चिह्नित करने के बाद तीनों राज्यों में भू-अर्जन की कवायद तेज की जाएगी. ट्रैक के दोहरीकरण से भागलपुर से दुमका और दुमका से रामपुर हाट होकर मालदा जाना आसान हो जाएगा. इसको लेकर पूर्व रेलवे, कोलकाता के मुख्य अभियंता (निर्माण) अभय शर्मा ने एक दिन पहले ही ऑनलाइन मीटिंग में भू-अर्जन विभाग के पदाधिकारियों को रेलवे को जमीन उपलब्ध कराने को कहा गया. भागलपुर से बैठक में कानूनगो अनिल प्रसाद सिंह को शामिल होने को कहा गया था, लेकिन लिंक की गड़बड़ी के चलते वे बैठक में शामिल नहीं हो सके.
एलायनमेंट के हिसाब से होगा भू अर्जन
कानूनगो ने बताया कि परियोजना को लेकर रेलवे को जमीन संबंधी प्रस्ताव देना होगा. एलायनमेंट और नक्शे के हिसाब से अर्जन योग्य खाता और खेसरा की जानकारी देनी होगी. इसके आधार पर भू-अर्जन विभाग के अमीन द्वारा तथ्यों की तहकीकात की जाएगी और अमीन मौके पर जाकर जमीन का सर्वेक्षण करेंगे. इस रेलखंड के दोहरीकरण की सूचना से लोगों में खुशी का माहौल है. इस दोहरीकरण से बिहार, बंगाल और झारखंड के लोगों को फायदा होगा.
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .