जेएलएनएमसीएच से संबद्ध सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में ओपीडी के बाद इंडोर सेवा शुरू करने की तैयारी चल रही है. इंडोर सेवा शुरू होने के बाद अस्पताल में मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जायेगा. इस समय अस्पताल में मरीजों के लिए सिर्फ ओपीडी सेवा जारी है. आउटडोर में आये मरीजों का इलाज किया जाता है, भर्ती करने की व्यवस्था नहीं है. शनिवार को भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त हिमांशु कुमार राय ने 20 जुलाई से इंडोर सेवा शुरू करने का निर्देश दिया. आयुक्त ने यह निर्णय शनिवार को जेएलएनएमसी के प्राचार्य डॉ हेमशंकर शर्मा व अस्पताल अधीक्षक डॉ अविलेश कुमार के साथ हुई बैठक में ली. बैठक में शामिल हुए सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डॉ महेश कुमार ने बताया कि 15 दिन में इंडोर सेवा शुरू करने की सारी तैयारियां पूरी कर ली जायेगी. जिन विभागों में डॉक्टर, वहीं इंडोर चालू होंगे
संबंधित खबर
और खबरें