राजकीय संस्कृत महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में विशेष शिविर बुधवार को संपन्न हुआ. इस अवसर पर एनएसएस पदाधिकारी डॉ सुधीर कुमार झा ने सेवा योजना के लक्ष्य व महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. महाविद्यालय के एनएसएस पदाधिकारी डॉ प्रीति पारेश्वरी ने सात दिनों तक चले कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी. प्रशिक्षण शिविर में प्रधानाचार्य डॉ प्रभाष चंद्र ने समाज सेवा, देश सेवा के प्रति छात्र-छात्राओं का ध्यान आकृष्ट किया. सहायक प्राचार्य डॉ भारत कुमार मंडल ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर डॉ मेधा मिश्रा, अतिथि प्राध्यापक डॉ विनय कुमार चौधरी, डॉ प्रसेनजीत सूत्रधर, डॉ आशीष आनंद आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें