भागलपुर. खगड़िया जिले के मीरपुर गांव निवासी मो बाबर के 14 वर्षीय पुत्र मो मुन्ना शुक्रवार की रात सड़क हादसे में घायल हो गया था, जिसकी इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मुन्ना एक ग्रामीण इम्तियाज की बारात में शामिल होने के लिए निकला था. चौथम से कुछ दूर एनएच-31 पर चलते हुए उसने उल्टी महसूस की और स्कॉर्पियो से सिर बाहर निकालकर उल्टी करने लगा. इसी दौरान पीछे से आ रहे एक बड़े वाहन ने उसे टक्कर मार दी. सिर में गंभीर चोटें आने पर उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां शनिवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजन गहरे सदमे में हैं. मृतक के भाई मो यूसुफ, चाचा मो अरशद और मुंगेर निवासी बहनोई फैजल रहमान अस्पताल में मौजूद थे. बरारी कैंप थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया.
संबंधित खबर
और खबरें