bhagalpur news.सड़क हादसे में घायल किशोर की इलाज के दौरान मौत

खगड़िया जिले के मीरपुर गांव निवासी मो बाबर के 14 वर्षीय पुत्र मो मुन्ना शुक्रवार की रात सड़क हादसे में घायल हो गया था, जिसकी इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गयी

By ATUL KUMAR | April 27, 2025 1:14 AM
an image

भागलपुर. खगड़िया जिले के मीरपुर गांव निवासी मो बाबर के 14 वर्षीय पुत्र मो मुन्ना शुक्रवार की रात सड़क हादसे में घायल हो गया था, जिसकी इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मुन्ना एक ग्रामीण इम्तियाज की बारात में शामिल होने के लिए निकला था. चौथम से कुछ दूर एनएच-31 पर चलते हुए उसने उल्टी महसूस की और स्कॉर्पियो से सिर बाहर निकालकर उल्टी करने लगा. इसी दौरान पीछे से आ रहे एक बड़े वाहन ने उसे टक्कर मार दी. सिर में गंभीर चोटें आने पर उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां शनिवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजन गहरे सदमे में हैं. मृतक के भाई मो यूसुफ, चाचा मो अरशद और मुंगेर निवासी बहनोई फैजल रहमान अस्पताल में मौजूद थे. बरारी कैंप थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version