वरीय संवाददाता, भागलपुर मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के भागलपुर संभावित दौरे को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. इस दौरान ये सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लेने वाले है. इसको देखते हुए गुरुवार को डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी व एसएसपी हृदय कांत ने निरीक्षण किया. सीएम सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में संचालित डे केयर कैंसर सेंटर का शुभारंभ करेंगे. यहां मरीजों को कीमोथेरेपी की सुविधा अभी मिल रही है. डीएम ने निरीक्षण के दौरान सभी सुविधाओं को बेहतर तरीके से संचालित करने का निर्देश दिया. अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डाॅ महेश कुमार ने बताया कि डे केयर सेंटर को लेकर जो निर्देश दिये गये हैं. उसका पालन जल्द से जल्द किया जायेगा. वहीं एसएसपी ने सीएम आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
संबंधित खबर
और खबरें