Bhagalpur news दो दिनों में शत-प्रतिशत बीज उठाव का निर्देश

सुलतानगंज प्रखंड परिसर स्थित ई किसान भवन में शनिवार को डीएओ प्रेम शंकर सिंह ने धान बीज वितरण की समीक्षा कर कई निर्देश दिये.

By JITENDRA TOMAR | June 14, 2025 11:49 PM
feature

सुलतानगंज प्रखंड परिसर स्थित ई किसान भवन में शनिवार को डीएओ प्रेम शंकर सिंह ने धान बीज वितरण की समीक्षा कर कई निर्देश दिये. डीएओ ने बीज वितरण कार्य, फार्म रजिस्ट्री, मिट्टी जांच की समीक्षा की. कृषि समन्वयक अनुपम ने बताया कि समीक्षा में धान बीज, ढैंचा व शंकर मक्का का जो बीज उपलब्ध था, उसमें लक्ष्य के अनुरूप 90% बीज का वितरण करने की बात कही गयी. जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि सभी योजना में बेहतर कार्य करें. फार्म रजिस्ट्री में कम उपलब्धि को लेकर तेजी लाने का निर्देश दिया. मिट्टी नमूना जांच में 90% नमूना लक्ष्य के अनुरूप प्रखंड में करने का निर्देश दिया. नमूना जिला में जमा किया जायेगा. समीक्षा के क्रम में पंचायत स्तर पर फार्मर रजिस्ट्री, आइडी बनाने का कार्य सहित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से संबंधित रिपोर्ट की समीक्षा की गयी. जिन पंचायतों में बीज का उठाव लक्ष्य के अनुरूप नहीं हुआ है. दो दिनों में शत-प्रतिशत उठाव का निर्देश दिया है. मौके पर योजना पदाधिकारी बीज, राजीव कुमार, उर्वरक योजना पदाधिकारी तारकेश्वर ठाकुर सहित प्रशिक्षु प्रखंड क़ृषि पदाधिकारी अभिजीत कुमार व अंजली, कृषि समन्वयक व किसान सलाहकार मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version