भागलपुर झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव बनने पर नवगछिया के जयरामपुर निवासी क्रिकेटर खिलाड़ी सौरभ तिवारी को भागलपुर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से समारोहपूर्वक सम्मानित किया गया. सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित सम्मान समारोह में डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने सौरभ तिवारी को मोमेंटो, अंगवस्त्र व बुके देकर सचिव बनने की बधाई दी. कार्यक्रम में शहर के कई जूनियर व सीनियर क्रिकेटर समेत उनके अभिभावक भी शामिल हुए थे. सौरभ तिवारी के साथ बच्चों ने सेल्फी व ऑटोग्राफ लिये. सौरव तिवारी ने कहा कि हमें क्रिकेट को लेकर आगे चलना है, क्योंकि क्रिकेट से ही एसोसिएशन जाना जाता है, न ही कि एसोसिएशन से क्रिकेट. अगर आपके अच्छे क्रिकेटर हैं तो आपके एसोसिएशन का नाम होगा. अभी आप देख लें कि बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को पहचान दिलायी. जिस तरह से वैभव क्रिकेट खेल रहे हैं, उसी तरह से भागलपुर के खिलाड़ी क्रिकेट खेलें. बिहार का नाम रौशन करें. भागलपुर के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन हर संभव मदद करेगा. भागलपुर प्रीमियर लीग भी स्थानीय क्रिकेटरों के लिए अच्छा प्लेटफॉर्म है. जूनियर क्रिकेटर इस प्रतियोगिता में जमकर खेलें. साथ ही आगे बढ़कर बिहार, झारखंड व इंडिया का नाम रौशन करें. आइपीएल ने नये क्रिकेटरों को बहुत अच्छा प्लेटफाॅर्म दिया, इसमें खेलने के लिए कड़ी मेहनत करें. इस प्लेटफॉर्म यूज कीजिये.
संबंधित खबर
और खबरें