Bhagalpur news आईपीएस विकास वैभव ने नवगछिया में युवाओं को किया प्रेरित

नवगछिया आईपीएस विकास वैभव ने नवगछिया में युवाओं को प्रेरित किया.

By JITENDRA TOMAR | May 5, 2025 1:33 AM
feature

नवगछिया आईपीएस विकास वैभव ने नवगछिया में युवाओं को प्रेरित किया. नवगछिया जीरोमाइल स्थित राज इन विवाह भवन हाॅल में शिक्षा युवा संवाद कार्यक्रम कार्यक्रम में वह मुख्य अतिथि लेट्स इंस्पायर बिहार के निर्देशक आइपीएस विकास वैभव थे. उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते कहा कि शिक्षा के साथ-साथ समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाना भी उतना ही जरूरी है. अपने आसपास के समाज को बेहतर बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया. बिहार का विकास तभी संभव है जब युवा जाति और संप्रदाय के भेदभाव से ऊपर उठ कर समाज और राष्ट्र के लिए काम करें. ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने विकास वैभव को बैरम व तस्वीर भेंट की. 12वीं बोर्ड भागलपुर जिला टॉपर छात्रा कोमल कुमारी एवं खेल में उत्कृष्ट कार्य के लिए जेम्स फाइटर, आराध्या सिंह, मीनाक्षी कुमारी, शिवम कुमार, कंचन कुमारी, गुलाम मुस्तफा, घनश्याम प्रसाद को प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया. मौके पर अंशु सिंह, सुमित भगत, पवन चौधरी, जेम्स फाइटर, सौरभ पोद्दार, टिशु कुमारी, संजीव कुमार, अजीत कुमार सिंह, डॉ विपिन यादव, सन्नी कुमार उपस्थित थे.

दो पक्षों में मारपीट में पांच लोग जख्मी

सुलतानगंज आपसी विवाद में दो पक्ष में मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना में तीन लोग जख्मी हो गये. मामला थाना क्षेत्र के आदर्शनगर का है. पुराने विवाद में मारपीट में एक पक्ष से पिता गोपाल कुमार व पुत्र बादल कुमार व दूसरे पक्ष से नीरज कुमार जख्मी हो गया. जख्मी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दूसरी घटना कटहरा गांव की है, जहां एक चापाकल को लेकर विवाद में मारपीट हो गयी. मारपीट में जख्मी दंपती को डायल 112 पुलिस टीम इलाज के लिए रेफरल अस्पताल ले गयी. जख्मी पति बासुकी मंडल व पत्नी मुना देवी का इलाज के बाद डॉक्टर ने बासुकी मंडल को हाथ टूटने की आशंका पर बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. तीसरी घटना थाना क्षेत्र के दिलगौरी में क्रिकेट खेलने के दौरान युवक मो सोहेल(18) का बल्ले से सिर में चोट लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.जख्मी को सहयोगी ने रेफरल अस्पताल ले गये.

खान निरीक्षक ने बालू लदा मिनी हाइवा जब्त किया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version