जीरोमाइल से सबौर जाने वाली सड़क एनएच 80 पर रोजाना लग रहा जाम लोगों के लिए नासूर बन गया है. यहां पर जाम लगने का कारण सड़क निर्माण कार्य है. दिन के समय वाहनों की आवाजाही बढ़ जाती है. साथ ही सड़क निर्माण का कार्य चलता है. इस कारण जाम लगते रहता है. मंगलवार को भी जाम में घंटों फंसे रहे लोग मंगलवार को भी सुबह से ही लोगों को इस सड़क पर अलग अलग जगहों पर जाम का सामना करना पड़ा. देर शाम तक यहां पर जाम लगा रहा. जाम के दौरान स्थल पर न तो पुलिस दिखती है और न ही निर्माण कार्य कर रही एजेंसी द्वारा इसे नियंत्रित करने की व्यवस्था की जाती है. रात में हो काम या हो कोई वैकल्पिक व्यवस्था एनएच 80 किनारे रहने वाले आस पास के घरों के लोग भी अब जाम से परेशान हैं. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क निर्माण कार्य रात्रि में किया जाय या फिर सड़क पर आवागमन बंद कर किसी दूसरे वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करायी जाय. महज पांच सात किलोमीटर की सड़क बनाने में इतना समय लगना भी आश्चर्यजनक है.
संबंधित खबर
और खबरें