Viral Video: भागलपुर में हथकड़ी लेकर अकेले घूमते रहे नक्सली! बेफिक्र होकर भूंजा खाती रही जमुई पुलिस

Viral Video: भागलपुर में जमुई पुलिस की लापरवाही से जुड़ा एक वीडियो सामने आया तो खूब वायरल हुआ. दो नक्सली आराम से हाथ में हथकड़ी लिए घूम रहे हैं. जबकि पुलिसकर्मी भूंजा खाते दिख रहे हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 29, 2025 1:32 PM
feature

जमुई पुलिस के जवानों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दो नक्सलियों को गिरफ्तार करके पुलिस भागलपुर लायी थी. जहां कोर्ट में दोनों नक्सलियों को पेश किया जाना था. इस दौरान नक्सलियों को लेकर आए पुलिसकर्मी पूरी तरह बेफिक्र दिखे और कचहरी गेट के पास भूंजा खाते रहे. इस दौरान दोनों नक्सली हाथ में हथकड़ी लगाए आराम से खुले में घूमते रहे.

पुलिसकर्मी खाते रहे भूंजा, घूमते रहे नक्सली

दोनो नक्सलियों को जिस तरह सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर पुलिसकर्मियों के भूंजा खाने का वीडियो वायरल हुआ है, उसने पुलिस महकमे में भी खलबली मचायी है. जानकारी मिली है कि गिरफ्तार नक्सलियों में झाझा के भलगोड़ी गांव का विजय यादव और छापा गांव का निवासी श्रीराम यादव है. दोनों सुल्तानगंज थाना के कांड में वांछित है. दोनों पर नक्सली गतिविधि में हिंसक रूप में संलिप्त होने का आरोप है.

ALSO READ: बिहार के सीवान में एनकाउंटर, घायल आरोपी ने कहा- मुझे घर की तरफ ले जाकर पुलिस ने मारी गोली

भागलपुर कचहरी पहुंचे थे पुलिसकर्मी

जानकारी के अनुसार, झाझा पुलिस शुक्रवार को दोनों नक्सलियों को लेकर भागलपुर कोर्ट पहुंची थी. कचहरी परिसर के गेट पर ही पुलिसकर्मी भूंजा खाते और नक्सली हाथ में हथकड़ी लेकर इधर-उधर घूमते दिखे. पुलिस ने दोनों को पूरी तरह छूट दे रखी है, ऐसा वीडियो से लग रहा है.

दो दिन पहले ही हुई थी गिरफ्तारी

इन दोनों नक्सलियों की गिरफ्तारी का खुलासा 27 जून को जमुई के एसपी ने प्रेस वार्ता करके किया था. सोशल मीडिया पर इस संदर्भ में तीन-चार वीडियो वायरल है. एक वीडियो में वीडियो बना रहा शख्स पुलिस से पूछा कि क्या आपको सुरक्षा मानकों की जानकारी नहीं है? तो पुलिसकर्मी ने कहा कि दोनों हथकड़ी में ही थे. जब पुलिस से पूछा गया कि आपकी पकड़ दोनों पर नहीं थी तो पुलिसकर्मी ने जवाब नहीं दिया. हालांकि प्रभात खबर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version