जनसंवाद यात्रा की शुरुआत शनिवार को टीएमबीयू के गांधी विचार विभाग में स्थापित गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं प्रार्थना से शुरू हुई. यह यात्रा 21 से 24 जून तक चलेगी. गांधीवादी व सर्व सेवा संघ के पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ भाई ने झंडी दिखा कर शोभानपुर अमरपुर के लिए रवाना किया. इस अवसर पर गांधी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष प्रकाश गुप्ता, वासुदेव भाई, सुनील अग्रवाल, डॉ सुधीर मंडल, सुजाता चौधरी, गांधी विचार विभाग के व्याख्याता उमेश प्रसाद नीरज, देशराज वर्मा, रिसर्च स्कॉलर राजीव कुमार, जयंत जलद, सुबोध व नीरज उपस्थित थे. जनसंवाद यात्रा शोभनपुर, बड़ी शोभनपुर, बेला व किशनपुर गांव में पहुंची. पदयात्रा में डॉ मनोज मीता, डॉ योगेंद्र, अलका, संजय, डॉ मनोज, गौतम, रागिनी, सुभाष प्रसाद, अजय पांडे, सुधांशु भाई, विभाष, प्रेमा, आनंदी महतो और शंकर मधुकर शामिल हुए.
संबंधित खबर
और खबरें