Bhagalpur news जानकी नवमी पर श्री शिवशक्ति योगपीठ में गूंजा भक्ति का स्वर

शाख की शुक्ल पक्ष नवमी तिथि पर जानकी नवमी पर श्री शिवशक्ति योगपीठ, नवगछिया में दिव्यता और भक्ति से परिपूर्ण भव्य समारोह हुआ.

By JITENDRA TOMAR | May 7, 2025 12:47 AM
feature

वैशाख की शुक्ल पक्ष नवमी तिथि पर जानकी नवमी पर श्री शिवशक्ति योगपीठ, नवगछिया में दिव्यता और भक्ति से परिपूर्ण भव्य समारोह हुआ. समस्त कार्यक्रम योगपीठाधीश्वर व श्री उत्तरतोताद्रिमठ विभीषणकुंड, अयोध्या के उत्तराधिकारी जगद्गुरु रामानुजाचार्य श्री रामचंद्राचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के पावन सान्निध्य में संपन्न हुआ. सुबह से ही योगपीठ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. प्रतिष्ठित देवी-देवताओं की विधिवत पूजा-अर्चना के साथ माता सीता की आराधना की गयी. संपूर्ण परिसर राममय हो गया जब सामूहिक सुंदरकांड पाठ आरंभ हुआ. श्रद्धा और भक्ति के संग गीत-संगीत की सजीव प्रस्तुति ने भक्तों को भावविभोर कर दिया. दिव्य धरा सों उपजी सीता इस वाक्य को भावपूर्ण स्वर में मानस कोकिला कृष्णा मिश्रा ने जब प्रस्तुत किया, तो श्रोताओं के मन में भक्ति और भावुकता का अद्भुत संगम देखने को मिला. उन्होंने श्रीरामचरितमानस के कई प्रसंगों को सजीव शैली में सुनाया. प्रो डॉ आशा ओझा, भजन सम्राट डॉ हिमांशु मोहन मिश्र दीपक जी, रामजन्म मिश्रा, पं ज्योतिन्द्रानाथ महाराज, स्वामी मानवानंद, गीतकार राजकुमार, कुंदन बाबा, स्वामी शिव प्रेमानंद भाई जी सहित अन्य विद्वतजनों ने माता सीता के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण प्रसंगों पर प्रकाश डाला. स्वामी आगमानंद जी महाराज ने कहा कि जानकी नवमी केवल धार्मिक पर्व नहीं, यह सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक चेतना का महोत्सव है. आज के दिन श्रीराम का स्मरण करने से माता सीता अत्यंत प्रसन्न होती हैं. मानस के सीता प्रसंगों का पठन अवश्य करना चाहिए. समारोह के अंत में स्वामी शिव प्रेमानंद भाई जी के संयोजन में विशाल भंडारा में श्रद्धालुओं को महाप्रसाद वितरित किया गया.

कुमैठा में सहस्र चंडी महायज्ञ कल तक, श्रद्धालु हवन व पूजा में ले रहे भाग

सुलतानगंज कुमैठा में श्रीश्री 1008 सहस्र चंडी महायज्ञ में मंगलवार को हरिहर पीठाधीश्वर लक्ष्मण आचार्य जी महाराज ने चंडी महायज्ञ के लाभ व महायज्ञ में सहभागिता को लेकर विस्तार से बताया. प्रसंग सुन श्रद्धालु भाव विभोर हो गये. कुमैठा कालिका स्थान के पीछे सहस्र चंडी महायज्ञ में पूजा व हवन से माहौल भक्तिमय बन गया है. संगीतमय कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. सहस्र चंडी महायज्ञ कल तक होगा. स्वामी शशि धराचार्य जी महाराज के सानिध्य में महायज्ञ को लेकर कई आयोजन से माहौल भक्तिमय बन गया है. रास लीला में लोगो की पूरी भीड़ देखी जा रही है.सुख-शांति की कामना महायज्ञ में लोग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version