bhagalpur news.अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को नौकरी देना सीएम नीतीश का संकल्प : संजय साह

संजय साह ने मीडिया से की बात.

By KALI KINKER MISHRA | July 20, 2025 10:26 PM
an image

-जदयू महानगर कमेटी ने पत्रकारों को किया संबोधित और नीतीश सरकार की योजनाओं से कराया अवगत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आमलोगों के लिए 125 यूनिट बिजली नि:शुल्क देने की घोषणा करके लोक कल्याणकारी राज्य की परिभाषा को मजबूत किया. अब अगले पांच वर्षों में पूरे प्रदेश की बेरोजगारी दूर करने के लिए एक करोड़ युवाओं को नाैकरी व रोजगार देने का संकल्प लिया है. उक्त बातें भागलपुर महानगर जदयू के जिलाध्यक्ष संजय साह ने रविवार को पत्रकारों को नीतीश सरकार की योजनाओं से अवगत करते हुए कही. उन्होंने बताया कि पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर पत्रकार वार्ता की गयी. उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 400 से बढ़ाकर 1100 करने, मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना, हर पंचायत अंतर्गत विवाह भवन के निर्माण आदि मुद्दों पर खुलकर बात की एवं विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब झारखंड भी बिहार का हिस्सा था तब क्या हालत थी, अब तो बिहार के गांव व टोले में बिजली पहुंच गयी. 2012 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि जबतक वो बिहार में बिजली की दशा नहीं सुधार देंगे, तब तक वो दोबारा वोट नहीं मांगेगे. दरअसल यही होती है विकासोन्मुखी नेता की सोच, जो जनता के तकलीफों को समझता है. जनता से जो वादा किया वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरा किया. विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसा और कहा कि आपकी सहयोगी सरकार झारखंड में क्या कर रही है, देख लीजिए. बिहार तो पहले ही बहुत आगे निकल चुका है. अब तक 10 लाख की जगह 39 लाख लोगों को राेजगार दे दिया गया. आगे महानगर जदयू के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेखर पांडे ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस योजना से खास करके दलित पिछड़े अतिपिछड़े समाज कि बेटियों का आत्म सम्मान बढ़ेगा. इस मौके पर महानगर जिला उपाध्यक्ष संजू तिवारी, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष रिंटू चन्द्रवंशी, दलित प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष सागर हरि, अल्पसंख्यक महिला प्रकोष्ठ की नगर अध्यक्ष डॉ यासमीन अंसारी, महानगर महासचिव मौनी दुबे, चंदन सहाय, किशोर साह , सेक्टर अध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी विकास सिंह, सुबोध शर्मा, सद्दाम हुसैन, तकनीकी प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष विकास कुमार, कविता देवी, आशीष कुमार आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version