भागलपुर में जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन से चढ़ा सियासी पारा, नेताओं में होर्डिंग के बहाने चेहरा दिखाने की लगी होड़

Bihar Politics: भागलपुर में जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन के बहाने सियासी टोह भी ले रही है. शहर में सड़क किनारे कई नेताओं ने अपनी होर्डिंग लगवायी है. जानिए क्यों गरमायी है भागलपुर की राजनीति...

By ThakurShaktilochan Sandilya | November 30, 2024 10:44 AM
an image

Bihar Politics: भागलपुर के लाजपत पार्क में जनता दल यूनाइटेड (JDU) का कार्यकर्ता सम्मेलन शनिवार को हो रहा है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा समेत नीतीश सरकार के कई मंत्री शुक्रवार की देर शाम को भागलपुर पहुंचे. शनिवार के इस सम्मेलन में बूथ से लेकर जिला कमेटी के कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं. इस सम्मेलन में जदयू के कई मंत्री, सांसद, विधायक समेत पार्टी के पदाधिकारी भी शामिल हो रहे हैं. इस सम्मेलन को लेकर भागलपुर की राजनीति भी गरमायी हुई है.

कार्यकर्ता सम्मेलन के बहाने राजनीतिक टोह भी लेगी पार्टी

भागलपुर में आयोजित इस कार्यकर्ता सम्मेलन के बहाने पार्टी राजनीतिक टोह भी लेगी. इस कार्यक्रम की तैयारी पिछले कई दिनों से चल रही थी. शहर में पार्टी के कई नेताओं ने अपने-अपने बैनर-पोस्टर लगवाए हैं. जिस तरह से शहर में मुख्य मार्ग से लेकर अन्य जगहों पर नेताओं के होर्डिंग टंगे हुए हैं वो दृश्य आमतौर पर पार्टी के कार्यक्रमों में नहीं दिखता है.

ALSO READ: फर्जी डिग्री लेकर बिहार में जूनियर इंजीनियर बनने पहुंच गए दर्जनों अभ्यर्थी, दो महिला समेत 9 धराए

क्या है लोगों के बीच चर्चा?

आगामी बिहार चुनाव में टिकट की दावेदारी को ध्यान में रखकर भी कई नेताओं ने अपने बैनर-पोस्टर और होर्डिंग टंगवाए हैं, ऐसी चर्चा लोगों के बीच है. वहीं भागलपुर के जदयू सांसद अजय मंडल ने कहा कि यह सम्मेलन उस संकल्प के लिए है जिसमें नीतीश कुमार को फिर एकबार मुख्यमंत्री बनाना है.

भागलपुर में पसरने की तैयारी में जदयू?

बता दें कि अगले साल बिहार विधानसभा चुनाव होना है. जदयू भागलपुर में पसरने की भी तैयारी में है. जिले की छह विधानसभा सीट में अभी एक सीट गोपालपुर विधानसभा पर पार्टी का कब्जा है जहां से गोपाल मंडल विधायक हैं. नाथनगर सीट पर जदयू उम्मीदवार की हार हुई है. अब भागलपुर विधानसभा सीट पर भी जदयू अपनी दावेदारी पेश करने लगी है.

कई सीटों पर है पार्टी की नजर…

भागलपुर विधानसभा सीट पर दावेदारी को लेकर पूर्व में जदयू नेताओं के द्वारा बयान भी सामने आ चुके हैं. पार्टी सूत्रों की मानें तो जदयू की नजर इसबार कुछ उन सीटों पर भी है जहां से भाजपा उम्मीदवार उतारती है. इन क्षेत्रों में टिकट के भी कई दावेदार अपनी दावेदारी ठोकते रहे हैं और क्षेत्र में उनकी सक्रियता तेज दिखती है.

अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में प्रदेश उपाध्यक्ष और जिलाध्यक्ष बनाए गए

जदयू के इस सम्मेलन में कई लोग पार्टी का दामन भी थाम सकते हैं. जबकि सम्मेलन से पहले पार्टी ने शबाना दाऊद को तीसरी बार जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है. वहीं हाजी मेहराजुद्दीन को भागलपुर जिला जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version