भागलपुर जिले के सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालय की साफ-सफाई का जिम्मा अब जीविका दीदियां संभालेंगी. सरकार के इस फैसले से न केवल प्रखंड कार्यालय को साफ एवं स्वच्छ रखने में मदद मिलेगी, बल्कि इससे बड़ी संख्या में जीविका दीदियों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलने की संभावना है. महिला संवाद कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित करने की मांग उठायी थी. महिलाओं की आवाज पर सरकार ने स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं के लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित किये हैं.
संबंधित खबर
और खबरें