Bhagalpur news व्यवसायी से सीमांचल एक्सप्रेस के एसटी टू बोगी से 12 लाख की ज्वैलरी की चोरी

नवगछिया बाजार के व्यवसायी की सीमांचल एक्सप्रेस के एसटी टू बोगी से नवगछिया से आनंद बिहार जाने के दौरान दौरान 12 लाख रुपये की ज्वैलरी की चोरी हो गयी.

By JITENDRA TOMAR | April 20, 2025 11:47 PM
an image

नवगछिया बाजार के व्यवसायी की सीमांचल एक्सप्रेस के एसटी टू बोगी से नवगछिया से आनंद बिहार जाने के दौरान दौरान 12 लाख रुपये की ज्वैलरी की चोरी हो गयी. व्यवसायी हड़िया पट्टी के दीपक कुमार सर्राफ ने आनंद बिहार स्टेशन पर प्राथमिकी दर्ज करवायी है. दीपक सर्राफ की नवगछिया बाजार में भाग्य लक्ष्मी कपड़े की दुकान है. पीड़ित ने बताया कि 13 अप्रैल को दिल्ली शादी में शरीक होने सीमांचल एक्सप्रेस पर नवगछिया स्टेशन से पौने एक बजे रात में सवार हुआ. मेरे साथ पत्नी कविता सर्राफ व पुत्र सिदार्थ सर्राफ थे. मेरी पत्नी दिव्यांग है. सीमांचल एक्सप्रेस के एसी टू में शीट नंबर सात पर मेरी पत्नी सो रही थी. रात के तीन से पांच बजे के बीच पर्स चोरी हो गया. पर्स में 10 लाख रुपये का हीरे की कान की बाली थी. 60 हजार रुपये नकद व अन्य सामान था. वह बाली दिल्ली में डिलीवर करना था. चोरी होने से वह ज्वैलरी डिलिवर नहीं कर पाये. घटना बरौनी और दानापुर स्टेशन के बीच घटी है. ट्रेन से ही टोल फ्री नंबर 139 पर सूचना दी. आशंका ट्रेन के कोच एटेंडेंट पर जताया. मामले को जीआरपी पुलिस को ट्रांसफर कर दिया. आनंद बिहार स्टेशन पर उतरने के पश्चात लिखित जानकारी जीआरपी पुलिस को दी. आनंद बिहार स्टेशन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जीआरपी पुलिस मामले की जांच कर रही है. दीपक सर्राफ ने चोरी की जानकारी सोशल मीडिया फेसबुक, ट्वीटर व अन्य प्लेटफार्म पर भी साझा किया है. जीआरपी पुलिस मामले से अपना पल्ला झाड़ रही है. जीआरपी पुलिस कभी कहती हैं कि यह मामला दानापुर जीआरपी क्षेत्र का है, तो कभी कहती हैं बरौनी जीआरपी क्षेत्र का है. 13 अप्रैल को आनंद बिहार जीआरपी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. वह प्राथमिकी दानापुर जीआरपी थाना को 16 अप्रैल तक नहीं मिला था. जीआरपी पुलिस मामले के उद्भेदन के लिए कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. पांच हजार रुपये से टिकट कटा कर ट्रेन में सफर कर रहा था. सुरक्षा के नाम पर कुछ भी नहीं है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version