जेएलएनएमसीएच से संबद्ध सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में संचालित डे केयर सेंटर को कैंसर अस्पताल में तब्दील कर दिया जायेगा. इसके लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार का भागलपुर दौरा संभावित है. वह सुपर स्पेशियलिटी परिसर में ही कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करेंगे. मामले पर अस्पताल अधीक्षक डॉ हेमशंकर शर्मा ने बताया कि सीएम के आगमन की तैयारियां करीब-करीब पूरी हो गयी है. पहले चरण में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में ही कैंसर मरीजों का इलाज जारी रहेगा. उम्मीद है कि सरकार अगले चरण में सुपर स्पेशियलिटी परिसर से सटे खाली पड़े 25 एकड़ जमीन पर कैंसर अस्पताल का निर्माण कराये. इसके लिए राज्य सरकार ने जगह के लिए रिपोर्ट भी मांगी थी. खाली जमीन की रिपोर्ट को सरकार को भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस समय कैंसर डे केयर सेंटर का संचालन होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल व रिसर्च सेंटर मुजफ्फरपुर की ओर से किया जा रहा है. डे केयर सेंटर में मरीजों का इलाज जारी है. इसके लिए 10 बेड रिजर्व किया जायेगा. होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल की ओर से तीन डॉक्टरों व चार नर्सों को तैनात किया गया है. हालांकि अबतक कैंसर मरीजों के सर्जरी की व्यवस्था नहीं है. इसके लिए जेएलएनएमसीएच ही सहयोग करेगा.
संबंधित खबर
और खबरें