Bhagalpur news 16 जुलाई को कहलगांव से निकाली जायेगी 113वीं कांवर यात्रा

पड़ाव संघ कहलगांव की दूसरी बैठक रविवार को अध्यक्ष अरविंद सिंह की अध्यक्षता में हुई.

By JITENDRA TOMAR | June 16, 2025 12:55 AM
feature

पड़ाव संघ कहलगांव की दूसरी बैठक रविवार को अध्यक्ष अरविंद सिंह की अध्यक्षता में हुई. सर्वसहमति से कई विषयों पर चर्चा कर निर्णय लिया गया कि 14 जुलाई सोमवार को रुद्राभिषेक, सिंगार पूजा, गंगा महाआरती कहलगांव राजघाट शिव मंदिर में होगी व प्रसाद वितरण करने का निर्णय लिया गया. पडाव संघ कार्यालय का उद्घाटन 25 जून को करने का निर्णय लिया गया. कांवर यात्रा बुधवार 16 जुलाई को निकाली जायेगी. किला दुर्गा स्थान से शिव भजनों के साथ यात्रा शुरू होगी, जो घोघा, सन्हौला, धोरैया, पंजवारा, बौंसी, हंसड़ीहा, नोनीहाट होते बाब बासुकीनाथ के लिए प्रस्थान करेगी. बैठक में जगरनाथ प्रसाद शाह, रतन आर्य, सचिन गुप्ता, दीपक शर्मा, दिलीप भगत, गोरे यादव, श्याम कुमार मंडल, रतन आर्य, सुरेश चौधरी, मुकेश चौधरी, सुनील चौधरी, अंकित शर्मा, रोबिन राज, संजीत गुप्ता, पवन कुमार जायसवाल, दिवाकर चौधरी, राजा कुमार, ऋषभ चौधरी, मदन आर्य, दिलीप जायसवाल, नीरज मंडल, विकास यादव, रियल आर्य सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

गंगा घाट खतरनाक,सड़क जर्जर,नाला अधूरा, कैसे मिलेगी सुखद अनुभूति

कांग्रेस नेता विनय शर्मा ने बताया मेला शुरू होने में तीन सप्ताह बचे है. इस बार तैयारी अब तक धरातल पर शुरू नहीं हो पायी है. पथ व गंगा घाट की स्थिति दयनीय है. कांवरियों को काफी परेशानी होगी. अपर रोड़ में एक साइड नाला निर्माण अधूरा है, जिससे बारिश में जलजमाव से कांवरिया परेशान होंगे. जर्जर स्टेशन रोड़ व बाइपास रोड़ की मरम्मत शुरू नहीं हो पायी है. जाम से कांवरियों को परेशानी होगी.

मानसून की बारिश से कहां से बेहतर होगा काम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version