पड़ाव संघ कहलगांव की दूसरी बैठक रविवार को अध्यक्ष अरविंद सिंह की अध्यक्षता में हुई. सर्वसहमति से कई विषयों पर चर्चा कर निर्णय लिया गया कि 14 जुलाई सोमवार को रुद्राभिषेक, सिंगार पूजा, गंगा महाआरती कहलगांव राजघाट शिव मंदिर में होगी व प्रसाद वितरण करने का निर्णय लिया गया. पडाव संघ कार्यालय का उद्घाटन 25 जून को करने का निर्णय लिया गया. कांवर यात्रा बुधवार 16 जुलाई को निकाली जायेगी. किला दुर्गा स्थान से शिव भजनों के साथ यात्रा शुरू होगी, जो घोघा, सन्हौला, धोरैया, पंजवारा, बौंसी, हंसड़ीहा, नोनीहाट होते बाब बासुकीनाथ के लिए प्रस्थान करेगी. बैठक में जगरनाथ प्रसाद शाह, रतन आर्य, सचिन गुप्ता, दीपक शर्मा, दिलीप भगत, गोरे यादव, श्याम कुमार मंडल, रतन आर्य, सुरेश चौधरी, मुकेश चौधरी, सुनील चौधरी, अंकित शर्मा, रोबिन राज, संजीत गुप्ता, पवन कुमार जायसवाल, दिवाकर चौधरी, राजा कुमार, ऋषभ चौधरी, मदन आर्य, दिलीप जायसवाल, नीरज मंडल, विकास यादव, रियल आर्य सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें