श्रावणी मेला में जिला प्रशासन ने अच्छी व्यवस्था की है.मंगलवार को नाममि गंगे घाट पर छत्तीसगढ़ के सैकड़ों कांवारिया जल भरने पहुंचे. कांवरिया पिंटू कुमार जायसवाल ने बताया कि पहली बार सुलतानगंज पहुंचे. व्यवस्था अच्छी है. मेला शुरू होने पर और सुविधाएं मिलने का उम्मीद है. सुलतानगंज गंगा घाट को बेहतर बनाया गया. कुछ साल बाद और बहुत कुछ देखने को मिलेगा. जिला प्रशासन के साथ बिहार सरकार बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने का प्रयास कर रही है. शौचालय, पानी, साफ-सफाई अच्छा मिला है. कुछ जगहों पर कांवरियों को सुविधा उपलब्ध नहीं है, लेकिन काम को गति देने की जरूरत है.
कांवरियों का आना शुरू, उद्घाटन मंच, रैन सेंटर निर्माण कार्य जारी
गूंजने लगे बोल बम के गूंज, जल उठाने लगे कांवरियेश्रावणी मेला के शुभारंभ में अब महज 48 घंटे शेष रह गये हैं. सुलतानगंज नगरी पूरी तरह से कांवरियों के स्वागत के लिए तैयार हो चुकी है. बाबा अजगैवीनाथ मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है. बोल बम के जयकारों से वातावरण शिवमय हो गया है. शहर में अस्थायी दुकानों की बहार आ चुकी है, जहां कांवरियों की आवश्यकता की वस्तुएं जैसे पुष्प, बेलपत्र, पूजा सामग्री उपलब्ध हैं. जिला प्रशासन की ओर से शौचालय, पेयजल, रोशनी, सफाई, ठहराव और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की व्यवस्था की गयी है. हालांकि, कुछ व्यवस्था आनन-फानन में की जा रही हैं, फिर भी भक्तों के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही.
हजारों कांवरिये गये बाबाधाम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है