Home बिहार भागलपुर Bhagalpur news खरीक थाना की गश्ती टीम पर दुर्व्यवहार करने का आरोप

Bhagalpur news खरीक थाना की गश्ती टीम पर दुर्व्यवहार करने का आरोप

0

नवगछिया खरीक थाना की गश्ती टीम पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है. पीड़ित खरीक थाना तेलघी के सिवम कुमार ने नवगछिया के पुलिस अधीक्षक को आवेदन दे बताया कि दो दिसंबर की रात खरीक थाना के थाना उप प्रभारी ने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया. भोज खाकर घर जा रहा था, तो मुझेे रोक कर रात के आठ बजे पूछताछ की. जब कुछ नहीं मिला, तो मुझे अपने साथ दो घंटा घुमाया. मेरे पास से पांच सौ रुपये पाॅकेट से निकाल लिया. हम बोले कि इसकी शिकायत करेंगे, तो बोले जो करना हैं करो. गाली गलौज की. खरीक थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि रात्रि गश्ती में पुलिस निकली थी. रात्रि दो बजे शिवम कुमार को गश्ती टीम ने पकड़ा और पूछताछ की. उस पर शराब का कारोबार करने का आरोप है. वह शराब मामले में जेल जा चुका है. पुलिस पदाधिकारी पर लगाया गया आराेप बेबुनियाद है.

इंतेकाम हत्याकांड में बहनोई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज

बिहपुर बभनगामा वार्ड 12 के मो इंतकाम हत्याकांड को लेकर मृतक के बहनोई झंडापुर के मो मुमताज़ ने बिहपुर थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवायी है. बिहपुर थाना प्रभारी हत्याकांड का अनुसंधान कर रहे हैं. मो इंतकाम का शव मंगलवार की सुबह बभनगामा के काजीटोला के पीछे लीची के बगीचे में एक पेड़ के नीचे मिला था. गले में रस्सी बंधी थी, जिससे स्पष्ट था कि कहीं और से घसीट कर लाया गया था. सिर खून से लथपथ था.

रंगदारी नहीं देने पर मारपीट, पांच घायल, दोनों पक्षों से केस दर्ज

पीरपैंती एकचारी थानाक्षेत्र के गोबराही दियारा में मंगलवार को फसल लगाने को लेकर रंगदारी मांगने पर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. जिसमें एक पक्ष से एक व दूसरे पक्ष स चार लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी प्राप्त होते ही थानाध्यक्ष शैलश कुमार सदलबल घटनास्थल पहुंचे,व घायलों को इलाज के लिए भेज दिया. इस संबंध में एक पक्ष से छोटेलाल यादव ने व दूसरे पक्ष से श्यामलाल यादव के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version