khelo india. मशाल गौरव यात्रा रथ का भागलपुर में जगह-जगह स्वागत

भागलपुर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स रथ का जगह-जगह स्वागत.

By KALI KINKER MISHRA | April 21, 2025 10:03 PM
feature

– खेलो इंडिया यूथ गेम्स बिहार 2025वरीय संवाददाता, भागलपुर

मेजबानी मिलना भागलपुर के लिए गर्व की बात

इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ चौधरी ने कहा कि भागलपुर के लिए गर्व की बात है कि दो खेल की मेजबानी मिली है. खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन राज्य के पांच जिले में हो रहा है. यहां तीरंदाजी व बैडमिंटन इवेंट होगा.प्रतियोगिता आयोजित किया जायेगा. इसे लेकर इंडोर स्टेडियम को एयर कंडीशन किया जा रहा है. इंडोर स्टेडियम को राष्ट्रीय स्तर के कोच को कोचिंग के लिए सुपुर्द कर दिया जायेगा. ताकि भागलपुर के खिलाड़ियों को पूरे राष्ट्र स्तर पर पहचान मिल सके. उन्होंने कहा कि चार मई से तीरंदाजी प्रतियोगिता आयोजित किया जायेगा. जबकि 10 मई से बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू होगी.

खेल स्वास्थ्य के लिए जरूरी है – एसएसपी

वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि खेल स्वास्थ्य के लिए जरूरी है. पढ़ाई के साथ-साथ खेलना- कूदना भी उतना ही जरूरी है. खेल आपको अपने जीवन में सब कुछ सिखाता है कि आपको जीवन में कैसे बेहतर बनना है. इसलिए किसी एक खेल को अपना लें. खेल कैरियर के रूप में भी अच्छा है. सरकार द्वारा भी खेल के लिए अब काफी सहायता दी जा रही है.

खेल छुपी प्रतिभा को निखारने का काम करता है : डीडीसी

किलकारी की बच्चियों ने नृत्य कर लगाया चार चांद

छात्र-छाक्षाएं टॉर्च रैली के बने साक्षी

सुबह में मशाल गौरव यात्रा जगदीशपुर के लोकनाथ उच्च विद्यालय पहुंची. यहां खिलाड़ियों एवं हाई स्कूल के शिक्षक एवं छात्राओं द्वारा टॉर्च टूर कार्यक्रम का स्वागत किया गया. उसके बाद रथ नवगछिया अनुमंडल के तेतरी पकड़ा हाई स्कूल पहुंचा. हाई स्कूल में भी बैडमिंटन, रग्बी कबड्डी, फुटबॉल व वॉलीबॉल के खिलाड़ी एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं टॉर्च रैली के साक्षी बने. इसके बाद मदन अहिल्या महाविद्यालय नवगछिया में टॉर्च रैली पहुंची. जहां अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया, भूमि सुधार उप समाहर्ता, नवगछिया, प्राचार्य मदन अहिल्या महाविद्यालय एवं ताइक्वांडो प्रशिक्षक घनश्याम कुमार एवं कई ताइक्वांडो के खिलाड़ी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version