bhagalpur news. खेले इंडिया के आयोजन के लिए डीएम ने पदाधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी, दिया टास्क

भागलपुर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स को लेकर बैठक.

By KALI KINKER MISHRA | April 12, 2025 11:38 PM
feature

भागलपुर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स

वरीय संवाददाता, भागलपुर

भागलपुर में प्रस्तावित खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन के लिए जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने शनिवार को समीक्षा भवन में बैठक की. यह 04 से 07 मई तक तीरंदाजी खेल एवं 10 से 13 मई तक बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी.

जिला परिवहन पदाधिकारी को पर्याप्त संख्या में बस एवं छोटी गाड़ियां उपलब्ध कराने को कहा गया है, ताक आने वाले खिलाड़ियों एवं अतिथियाें का सुगमता पूर्वक स्टेशन से होटल एवं होटल से खेल मैदान तक लाया जा सके.

बैठक में नगर आयुक्त,उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, मायागंज अस्पताल अधीक्षक, सिविल सर्जन,अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समादेष्टा बिहार गृह रक्षा वाहिनी, स्थापना उप समाहर्ता, जिला कोषागार पदाधिकारी, कला संस्कृति पदाधिकारी, भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता, बिजली के कार्यपालक अभियंता, स्मार्ट सिटी के प्रबंधक, जिला खेल पदाधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता व अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version