Bhagalpur News: जीजा ने किया था अपहरण, बरामद, जांच में मिली गर्भवती
विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र से शादी की नीयत से अपहृत नाबालिग लड़की को पुलिस ने बरामद कर लिया है. जबकि आरोपित अभी भी फरार है.
By SANJIV KUMAR | May 9, 2025 11:57 PM
भागलपुर.
विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र से शादी की नीयत से अपहृत नाबालिग लड़की को पुलिस ने बरामद कर लिया है. जबकि आरोपित अभी भी फरार है. गुरुवार को बरामद की गयी लड़की का न्यायालय में बयान कलमबद्ध कराया गया. जानकारी दी गयी है कि नाबालिग लड़की का छह माह पूर्व उसके सगे जीजा ने अपहरण कर लिया था. बरामद होने के बाद जांच में पता चला है कि अब वह गर्भवती है. लड़की के परिजनों ने बताया कि नाबालिग का अपहरण करने के बाद उसका जीजा उसे लेकर कटिहार चला गया था. बताया गया कि आरोपित की को एक पुत्र भी है जो मां के साथ है.
हत्या के प्रयास मामले में नामजद अभियुक्त ने किया समर्पण
जवारीपुर में दरवाजे के सामने से बाइक चोरी
तिलकामांझी थाना क्षेत्र के जवारीपुर में अमर कुमार के दरवाजे के सामने से उसकी बाइक चोरी हो गयी है. अमर ने मामले की प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी है. अमर कुमार का कहना है कि उसने रोज की तरह अपने दरवाजे के सामने बाइक लगा कर सो गया, जब जगा तो देखा की उसकी बाइक निर्धारित जगह पर नहीं है. बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .