Bhagalpur news ट्रैक्टर के धक्के से मजदूर की मौत

दीनदयालपुर पंचायत के कोडंडा गांव के समीप से एक अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद कर थाना ले गयी. युवक की पहचान मुंगेर जिला के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के धनकुंड गांव के अशोक मांझी (44) के रूप में हुई.

By JITENDRA TOMAR | April 14, 2025 11:54 PM
an image

शाहकुंड दीनदयालपुर पंचायत के कोडंडा गांव के समीप से एक अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद कर थाना ले गयी. देर शाम मृत युवक के शव की पहचान मुंगेर जिला के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के धनकुंड गांव के अशोक मांझी (44) के रूप में हुई. मृत युवक की पत्नी फूलो देवी ने अज्ञात ट्रैक्टर के धक्के से मौत होने का केस थाना में दर्ज कराया. पत्नी ने बताया कि अकबरनगर के समीप एक ईंट भट्टा पर पति मजदूरी करते थे. ट्रैक्टर से ईंट लेकर शंभूगंज जाने के क्रम में अज्ञात ट्रैक्टर की चपेट मे आने से मौत हो गयी. मृत युवक को दो पुत्र व दो पुत्री है. थानाध्यक्ष जयनाथ शरण ने बताया कि केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा.

जयंती मनायी

शाहकुंड भूलनी पंचायत के तेतरिया गांव में बाबा साहेब डाॅ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर लोगों ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला. मौके पर विश्वनाथ राम, राहुल राज अभिषेक कुमार, अनिल दास, नीरज दास, प्रभाष दास मौजूद थे.

दंपती में विवाद, पत्नी ने की आत्महत्या

पीरपैंती ईशीपुर बाराहाट थाना क्षेत्र के प्यालापुर मोड़ के पास सोमवार को दीपक साह की पत्नी चंदा देवी ने दंपती विवाद के बाद फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने उसे दरवाजा तोड़ कर घर से निकाला तथा रेफरल अस्पताल ले गये.डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी मिलते ही ईशीपुर थानाध्यक्ष पहुंचे तथा शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम में भेजा. थानाध्यक्ष ने बताया कि शाम के समय दंपती में कुछ विवाद हुआ था. गुस्से में वह कमरे में गयी तथा छत पर लगे लोहे के हुक में रस्सी से फांसी लगा झूल गयी,जिससे उसकी मौत हो गयी.पति से पूछताछ की जा रही हैनाबालिग लापता,केस दर्ज़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version