Bhagalpur news सड़क हादसे में मजदूर की मौत, चालक फरार

अकबरनगर थाना क्षेत्र के छीट श्रीरामपुर के समीप सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में ईंट-भट्ठा मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी

By JITENDRA TOMAR | July 1, 2025 1:36 AM
an image

अकबरनगर थाना क्षेत्र के छीट श्रीरामपुर के समीप सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में ईंट-भट्ठा मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे को अंजाम देने के बाद वाहन चालक पिकअप गाड़ी लेकर फरार हो गया. बताया कि छीट श्रीरामपुर के राजकुमार तांती (50) व उनका पड़ोसी रोशन कुमार (30) सड़क पार कर रहे थे, तभी भागलपुर से सुलतानगंज जा रहे एक अनियंत्रित गैस लदा पिकअप ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतना जबरदस्त था कि राजकुमार तांती की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि रोशन कुमार को गंभीर हालत में सुलतानगंज रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही अकबरनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे के बाद मृतक के घर कोहराम मच गया. राजकुमार तांती अकबरनगर के एक ईंट भट्ठे में मजदूरी करता थे. वह छह बच्चों का पिता थे. उसे चार पुत्र और दो पुत्रियां है. पत्नी मुन्नी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है.पत्नी ने बताया कि कुछ ही देर पहले मेरे पति घर से निकले थे, और थोड़ी ही देर में दुर्घटना की खबर आयी. स्थानीय पूर्व पंचायत समिति सदस्य अशोक साह ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए, ताकि वह अपने जीवन-यापन में कुछ राहत पा सकें. थानाध्यक्ष रोहित रितेश ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. वाहन की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है.

विवाहित ने मायका में गले में फंदा लगा कर की आत्महत्या

थानाध्यक्ष उमाशंकर ने बताया कि परिजनों के अनुसार देर शाम तक ब्यूटी सामान्य ढंग से बातचीत कर रही थी. परिजन दरवाजे पर रह गये. वह घर के अंदर रूम में जाकर गले में दुपट्टा बांध छत के कड़ी से लटक गयी. परिजन जब घर आये, तो दरवाजा बंद पाया. दरवाजा को धक्का देकर घर घुसने पर उसे फंदे से झूलता पाया. सूचना पर अंतीचक थाना की पुलिस पहुंच कर एफएसएल की टीम को सूचना दी. जांच के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद मायका के परिजनों को शव सौंप दिया गया है. अब तक मामला दर्ज नहीं किया गया है.

मारपीट में तीन महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version