bhagalpur news. मुंगेर में हत्या कर मधुसूदनपुर में छिपा था लालजी, यहां भी की थी लूटपाट
मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के गोलाहु से गुरुवार को गिरफ्तार तीन बदमाशों से पुलिस ने पूछताछ की, जिसमें कई खुलासे हुए हैं.
By ATUL KUMAR | July 12, 2025 1:19 AM
मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के गोलाहु से गुरुवार को गिरफ्तार तीन बदमाशों से पुलिस ने पूछताछ की, जिसमें कई खुलासे हुए हैं. हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार लालजी कुमार, सन्नी कुमार और सिटी यादव ने पुलिस के सामने कई अहम राज खोला हैं. सिटी एसपी शुभांक मिश्रा, डीएसपी सिटी 2 राकेश कुमार और मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष सफदर अली ने थाने में शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. सिटी एसपी ने बताया कि तीनों अपराधी मुंगेर जिला के मुफ्फसिल थाना में अक्तूबर में हुए मो अकबर की हत्या में फरार चल रहे थे. इस दौरान बीते छह जुलाई को सबौर थाना क्षेत्र में हुए पांच लाख की लूट की घटना में तीनों शामिल थे. तीनों का रहा है आपराधिक इतिहास
बताया जाता है कि मुंगेर का लालजी यादव बड़ी हिम्मती है. इसलिए अपराध की दुनिया में तुरंत उभर गया. वह मुंगेर समेत अन्य जिले में अपराध कर भाग जाता है और नाथनगर के चौर इलाके में जाकर छिप जाता है. यहां भी मौका मिलते ही बायपास, टुटापुल, सबौर व अन्य इलाके में लूटपाट की घटना को अंजाम देता था. गुरुवार को भी तीनों किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे, तभी पुलिस ने इन्हें दबोच लिया. इस दौरान लालजी ने पुलिस से कहा कि थोडी चुक हो गयी, अगर पहले पता चल जाता तो वो लोग भी पुलिस पर गोली चला देते. कहा कि पुलिस को मार देता या पुलिस कि गोली से मर जाता, यह सुन पुलिस हैरान रह गयी. बताया जाता है कि इन बदमाशों ने कई युवा को भी अपने चंगुल में लेकर बदमाश बना दिया.
गिरफ्तारी में ये थे शामिल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .