केंद्रीय कपड़ा मंत्री और फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने रविवार को भागलपुर के नवगछिया अनुमंडल के खरीक प्रखंड स्थित तेलघी गांव में आयोजित डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती समारोह में एक बार फिर अपनी बेबाक शैली में विपक्ष पर तीखा हमला बोला. मंच से बोलते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद यादव बिहार को पश्चिम बंगाल की राह पर ले जाना चाहते हैं, जबकि ममता बनर्जी पहले ही बंगाल को बांग्लादेश में तब्दील कर चुकी हैं. गिरिराज सिंह ने कहा, देश देख रहा है कि बंगाल में क्या हो रहा है. वहां की सरकार हिंसा को प्रश्रय दे रही है. अब लालू यादव उसी मॉडल को बिहार में लागू करना चाहते हैं. हम उनके मंसूबों को कभी सफल नहीं होने देंगे.
संबंधित खबर
और खबरें