संजीव झा, भागलपुर
राज्य के 23 जिलों में स्थापित राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों में फ्रेंच, जर्मन और जापानी भाषा की पढ़ाई होगी. इसमें भागलपुर जिला भी शामिल है. इसके लिए लैंग्वेज लैब की स्थापना की जायेगी. लैंग्वेज लैब में सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किया जायेगा. साफ्टवेयर की खरीद और इंस्टॉलेशन के लिए सभी 23 जिलों के इंजीनियरिंग कॉलेजों को कुल 46 लाख रुपये खर्च करने की स्वीकृति विज्ञान, प्रावैधिकी व तकनीकी शिक्षा विभाग के अपर सचिव ने दी है. इस बाबत अपर सचिव ने भागलपुर के डीएम व भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य को भी पत्र भेजा है.
प्रत्येक लैंग्वेज लैंब के सॉफ्टवेयर की खरीद और इंस्टॉलेशन पर दो लाख रुपये खर्च होंगे. राज्य सरकार ने इस पर अनुशंसा कर दी है. 23 जिलों में सफलता मिलने के बाद बाकी सभी 15 जिलों के राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों में इसे लागू किया जायेगा.
उम्मीद : अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के साथ होगी साझेदारी
इस पहल से अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के साथ साझेदारी होने की संभावना प्रबल है. स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम जैसे कार्यक्रमों की शुरुआत होने की भी उम्मीद है. छात्रों के समग्र विकास और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम बनने पर बल मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश