bhagalpur news. बारिश के कारण देर से आने वाले परीक्षार्थी केंद्र से वापस लौटे

जिले के 26 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित की गयी.

By ATUL KUMAR | July 17, 2025 1:33 AM
an image

जिले के 26 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित की गयी. इस दौरान बारिश के कारण कई परीक्षा केंद्रों पर देर से आने वाले परीक्षार्थी को केंद्रों से वापस लौटना पड़ा. जारी निर्देश के अनुसार केंद्रों पर परीक्षाथियों को 10:30 बजे के बाद प्रवेश नहीं दिया गया. परीक्षा दोपहर 12 से दो बजे तक चली.

10421 परीक्षार्थियों के लिए 26 केंद्र बनाया गया था. इसमें 8520 परीक्षार्थी उपस्थित व 1901 अनुपस्थित रहें. अब बिहार पुलिस सिपाही भर्ती की अगली परीक्षा 20 जुलाई को होगी. कुल 11107 परीक्षार्थियों के लिए जिले में 26 केंद्र बनाये गये हैं. उधर, जिला नियंत्रण कक्ष सह अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी सदर ने कहा कि सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा हुई.

सोशल साइंस व करंट अफेयर्स से पूछे गये कठिन सवाल

जिला स्कूल सेंटर से परीक्षा देकर निकले छात्र सुनील कुमार, मयंक कुमार, सुमित कुमार, रासीद आदि छात्रों ने बताया कि परीक्षा अच्छी गयी, लेकिन सोशल साइंस व करंट अफेयर्स से पूछे गये सवाल कठिन थे. कुछ साइंस के सवाल भी परेशान करने वाला था. जबकि गणित से दो-तीन सवाल थे, जो आसान थे. कुल एक सौ प्रश्न पूछे गये थे, जिसका जवाब 120 मिनट में देने थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version