bhagalpur news. बिहार में कानून व्यवस्था बिगड़ी, अपराधी बेलगाम : आरसीपी सिंह

बिहार में कानून व्यवस्था बिगड़ी है. अपराधी बेलगाम है. बिहार फिर चौराहे पर खड़ा है. 2005 सेस 2010 तक कानून व्यवस्था ऐसी हो गयी थी कि अपराधी नजर तक नहीं आते थे

By ATUL KUMAR | April 26, 2025 1:28 AM
an image

भागलपुर

बिहार में कानून व्यवस्था बिगड़ी है. अपराधी बेलगाम है. बिहार फिर चौराहे पर खड़ा है. 2005 सेस 2010 तक कानून व्यवस्था ऐसी हो गयी थी कि अपराधी नजर तक नहीं आते थे. उक्त बातें शुक्रवार को आप सबकी आवाज पार्टी-आसा की ओर से झुरखुरिया के सरोज वाटिका स्थित जिला कार्यालय में आयोजित जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि आप सबकी आवाज सरकार में आयेगी, तो फिर 2005 से 2010 जैसी कानून व्यवस्था होगी. किसानों को पेंशन मिलेगा और विधवा पेंशन सम्मानजनक मिलेगा. शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने से ही बिहार में सुधार संभव है.

इससे पहले कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गये लोगों को श्री सिंह ने श्रद्धांजलि दी और सम्मेलन से आत्मा की शांति के लिए सामूहिक मौन धारण कराया. श्री सिंह ने कहा कि जब लोग सुरक्षित रहेंगे, तभी देश सुरक्षित रहेगा. देश सुरक्षित रहेगा, तभी भागलपुर व नाथनगर सुरक्षित रहेगा. उन्होंने जब आसा होगी सरकार में, तब खुशहाली होगी बिहार में का स्लोगन दिया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र मंडल ने की, तो संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष कन्हैया सहाय ने किया, जबकि संयोजक ईं जयकांत सिंह ने किया. महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ ललिता, कार्यक्रम के संयोजक ईं जयकांत प्रसाद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह पटेल ने भी अपने विचार रखे. राष्ट्रीय महासचिव प्रसेनजीत सिंह उर्फ हंसल सिंह ने भी अपने विचार रखे. इस दौरान किरण राजहंस, सुधा सिंह, अजय मंडल, सुनील सिंह आदि को सदस्यता दिलायी गयी.

कार्यक्रम को मुख्य रूप से संजय केशरी, सतेंद्र सिंह, रोहन प्रजापति, विपिन सिंह, किरण राज हंस, गुड्डू शाह एवं अन्य पदाधिकारियों ने संबोधित किया. कार्यक्रम में ईं निशांत कुमार, ईं राजीव कुमार, ईं प्रशांत कुमार, अजय मंडल, शोभा देवी, सुरेश पासवान, दिलीप मंडल, अमित कुमार सिंह, अखिलेश्वर, योगेंद्र यादव, उदयकांत मिश्रा, राजीव, पंकज पासवान, अरुण यादव, प्रदीप यादव, ई सच्चिदानंद साह, ई सिद्धेश कुमार, नीरज राय, मीनू कुमारी, अधिवक्ता रंजीत चौबे, राजीव प्रदीप आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version