bhagalpur news.सफाई मजदूरों की हड़ताल से इमरजेंसी लागू, निगमकर्मियों की छुट्टी रद्द

सफाईकर्मियों की हड़ताल से निगमकर्मियों की छुट्टी रद्द.

By KALI KINKER MISHRA | April 19, 2025 9:12 PM
feature

-अवकाश पर रहे निगम के अधिकारियों व कर्मियों को काम पर लौटने का आदेश हुआ जारी

सफाई मजदूरों की हड़ताल की वजह से बेपटरी हो चुकी सफाई व्यवस्था को देख निगम प्रशासन ने इमरजेंसी लागू कर दिया है. तत्काल प्रभाव से सभी की न सिर्फ छुट्टी रद्द की है, बल्कि, जो पूर्व से अवकाश पर चल रहे हैं उनकी वापसी का भी आदेश जारी कर दिया है. वहीं, निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की कोई भी छुट्टी नहीं दिये जाने से संबंधित पत्र निगम प्रशासन ने जारी किया है. इसमें उन्होंने कहा है कि सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए विशेष कार्य की आवश्यकता है. इसके लिए अतिरिक्त पदाधिकारी व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. इसके लिए यह आवश्यक है कि सभी पदाधिकारी एवं कर्मी अपने कार्य पर उपस्थिति रहेंगे. सभी प्रकार की छुट्टी को हड़ताल समाप्ति तक रद्द की जाती है. यदि कोई पदाधिकारी व कर्मी अवकाश पर है तो वे तत्काल प्रभाव से योगदान करना सुनिश्चित करेंंगे.

एजेंसियों से की जायेगी खर्च की भरपाई

विधि व्यवस्था के लिए थाने से मांगी मदद

निगम को आशंका है कि वैकल्पिक सफाई अभियान के दौरान हड़ताली मजदूर हंगामा कर सकते हैं. इससे विधि व्यवस्था बिगड़ सकती है.उन्होंने निगम क्षेत्र के तहत आने वाले सभी थाना के थानाध्यक्ष समेत जिला प्रशासन की टीम को ऐसे हालात बनने पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है.

कुदाल, फावड़ा और जेसीबी लेकर निकले, फिर भी नहीं पड़ा फर्क

पार्षदों से मांगा सफाई कराने में सहयोग, जोनल प्रभारी को दी हिदायत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version