-अवकाश पर रहे निगम के अधिकारियों व कर्मियों को काम पर लौटने का आदेश हुआ जारी
सफाई मजदूरों की हड़ताल की वजह से बेपटरी हो चुकी सफाई व्यवस्था को देख निगम प्रशासन ने इमरजेंसी लागू कर दिया है. तत्काल प्रभाव से सभी की न सिर्फ छुट्टी रद्द की है, बल्कि, जो पूर्व से अवकाश पर चल रहे हैं उनकी वापसी का भी आदेश जारी कर दिया है. वहीं, निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की कोई भी छुट्टी नहीं दिये जाने से संबंधित पत्र निगम प्रशासन ने जारी किया है. इसमें उन्होंने कहा है कि सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए विशेष कार्य की आवश्यकता है. इसके लिए अतिरिक्त पदाधिकारी व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. इसके लिए यह आवश्यक है कि सभी पदाधिकारी एवं कर्मी अपने कार्य पर उपस्थिति रहेंगे. सभी प्रकार की छुट्टी को हड़ताल समाप्ति तक रद्द की जाती है. यदि कोई पदाधिकारी व कर्मी अवकाश पर है तो वे तत्काल प्रभाव से योगदान करना सुनिश्चित करेंंगे.
एजेंसियों से की जायेगी खर्च की भरपाई
विधि व्यवस्था के लिए थाने से मांगी मदद
निगम को आशंका है कि वैकल्पिक सफाई अभियान के दौरान हड़ताली मजदूर हंगामा कर सकते हैं. इससे विधि व्यवस्था बिगड़ सकती है.उन्होंने निगम क्षेत्र के तहत आने वाले सभी थाना के थानाध्यक्ष समेत जिला प्रशासन की टीम को ऐसे हालात बनने पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है.
कुदाल, फावड़ा और जेसीबी लेकर निकले, फिर भी नहीं पड़ा फर्क
पार्षदों से मांगा सफाई कराने में सहयोग, जोनल प्रभारी को दी हिदायत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश