Bhagalpur news सुलतानगंज से गंगा जल लिफ्ट करने की योजना जल्द होगी पूरी

गंगा जल लिफ्ट करने की योजना जल्द पूरी होगी. डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने बुधवार को सुलतानगंज आइबी में संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थल सर्वेक्षण किया.

By JITENDRA TOMAR | April 9, 2025 11:56 PM
an image

शुभंकर, सुलतानगंज गंगा जल लिफ्ट करने की योजना जल्द पूरी होगी. डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने बुधवार को सुलतानगंज आइबी में संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थल सर्वेक्षण किया. डीएम ने कहा कि सचिव के निर्देश पर सर्वेक्षण किया गया है. रिपोर्ट हेड क्वार्टर को सौंपी जायेगी. उन्होंने जलाशय में जलापूर्ति को लेकर पाइपलाइन योजना की जानकारी ली व कई दिशा निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि गंगाजल को जलाशय में स्टोर करने से किसानों के लाखों हेक्टेयर जमीन की सिंचाई होगी. लगभग एक घंटे चली बैठक के बाद डीएम ने प्रोजेक्ट से जुड़े विभागीय अधिकारियों के साथ कमरगंज गांव पहुंच संभावित कार्यस्थल का सर्वेक्षण किया. प्रोजेक्ट को आसान करने के लिए हर संभव प्रयास करने का निर्देश दिया. विभाग से शीघ्र अनुमति लेकर प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने की बात कही. – किसानों की वित्तीय स्थिति में होगा सुधार, पटवन की मिलेगी सुविधा विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने बताया कि सीएम नीतीश कुमार से मांग के बाद गंगा के जल को लिफ्ट करने की योजना को मंजूरी मिली है. पूर्व में विधानसभा में भी मामला उठाया था. गंगा नदी के अधिशेष जल को लिफ्ट कर बडुआ व खड़गपुर जलाशय में अंतरण की योजना के कार्यान्वयन को लेकर कार्य तेज कर दिया गया है. सुलतानगंज से गंगा को लिफ्ट कर बांका जिले के हनुमना डैम व खड़गपुर जलाशय में संचित करने से सुखाड़ के समय खड़गपुर, तारापुर, बेलहर, अमरपुर, सुलतानगंज, जमालपुर विस क्षेत्र के लाखों किसानों को पटवन में सुविधा होगी. किसानों की वित्तीय स्थिति में सुधार होगा. किसानों के खेत तक सिंचाई के लिए भरपूर पानी की सुविधा मिलेगी. 55 मिलियन घनमीटर पानी 31.81 किलोमीटर लंबे चैनल से पहुंचेगा विधायक ने बताया कि बांका के बडुआ हनुमना डैम व मुंगेर के खड़गपुर जलाशय में पानी दिया जायेगा. जुलाई से अक्तूबर तक गंगा के पानी इन जलाशयों में पहुंचाया जायेगा. गंगा नदी से सुलतानगंज में पानी निकासी का चैनल बनेगा. 55 मिलियन घनमीटर पानी को 31.81 किलोमीटर लंबे चैनल से मुंगेर जिले के तारापुर प्रखंड में विहमा गांव तक पहुंचाया जायेगा. यहां से रेगुलेटर से चैनल को दो भागों में विभक्त किया जायेगा, जिससे सुलतानगंज दक्षिणी क्षेत्र सहित कई गांव के किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी. सुलतानगंज, तारापुर, अमरपुर, बेलहर को लाभ पहुंचेगा. कई गांवों में पेयजल सहित सिंचाई की समस्या का समाधान होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version