Lok Sabha Election 2024: बैंड पार्टी के साथ निकली पढ़िए क्यों निकली भागलपुर में ये रैली

Lok Sabha Election 2024 बैंड पार्टी को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

By RajeshKumar Ojha | April 25, 2024 7:45 PM
an image

Lok Sabha Election 2024 भागलपुर लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के मकसद से जिला प्रशासन के नेतृत्व में गुरुवार सुबह समाहरणालय परिसर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. इसमें शहरी क्षेत्र के विभिन्न बैंड पार्टी, एनसीसी कैडेट्स, भारत स्काउट एंड गाइड, जीविका दीदियां व स्कूली बच्चे शामिल हुए. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

डीएम व अन्य अधिकारी भी रैली के साथ चले. रैली समाहरणालय परिसर से घंटाघर, खलीफाबाग चौक होते हुए कोतवाली थाना तक गयी. बैंड पार्टी द्वारा देशभक्ति गीत से शहर को गुंजायमान कर दिया गया. बैंड पार्टी को लाने में कोतवाली थाना प्रभारी ने अहम भूमिका निभायी. रैली को डीएम ने संबोधित किया. उन्होंने भागलपुर के सभी मतदाताओं से शुक्रवार को अपने घरों से निकलने और मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर हर संभव सुविधा की व्यवस्था की गयी है. बैठने के लिए भी मुकम्मल व्यवस्था की गयी है.

पेयजल की व्यवस्था है. लिहाजा मतदान जरूर करें. मतदान का समय सुबह 7:00 से संध्या 6:00 तक का है. किसी भी समय मतदान कर सकते हैं. अपील है कि पहले मतदान फिर जलपान. इस मौके पर उप विकास आयुक्त कुमार अनुराग, जनसंपर्क के संयुक्त निदेशक नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, जिला प्रबंधक जीविका, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान, जिला प्रोग्राम अधिकारी, स्थापना शिक्षा आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version