बिहार के इन पांच जिलों के बिजली सेंट्रल स्टोर की बदलेगी सूरत, 2.78 करोड़ रुपये होंगे खर्च
Bihar Electricity: बिजली विभाग उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा उपलब्ध कराने के लिए केंद्रीय भंडारण का विकास करने की तैयारी की है. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल) भागलपुर समेत पांच जिलों में केंद्रीय भंडार के विकास पर 2.78 करोड़ रुपये खर्च करेगी.
By Rani | July 14, 2025 2:04 PM
Bihar Electricity: बिजली विभाग उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा उपलब्ध कराने के लिए केंद्रीय भंडारण का विकास करने की तैयारी की है. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल) भागलपुर समेत पांच जिलों में केंद्रीय भंडार के विकास पर 2.78 करोड़ रुपये खर्च करेगी. जानकारी मिली है कि केंद्रीय भंडार की वर्तमान स्थिति जर्जर है. उपकरणों के भंडारण की वजह से इसका नियमित रखरखाव संभव नहीं हो पा रहा है. यही वजह है कि इसकी स्थिति और खराब होती जा रही है. इसलिए एसबीपीडीसीएल ने इसके रखरखाव का कराने का निर्णय लिया है.
नवगछिया प्रमंडलीय भंडार में शेड का निर्माण
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत नवगछिया प्रमंडलीय भंडार में शेड का निर्माण कराया जाएगा. इसके अलावा बांका जिले के अमरपुर में भी नया प्रमंडलीय भंडार विकसित होगा. इन कार्यों के साथ अन्य दो जिलों को मिलाकर बिजली कंपनी कुल 3 करोड़ 10 लाख 89 हजार 732 रुपये अतिरिक्त खर्च करेगी.
जानकारी मिली है कि इसके लिए निविदा भी जारी हो गई है. 30 जुलाई को एजेंसी के चयन के लिए निविदा खोली जाएगी. जिस एजेंसी का चयन किया जाएगा उसे 9 महीने के अंदर इस काम को पूरा करना होगा. इस पूरी योजना पर 6 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इससे भंडारण सुविधाओं में सुधार के साथ-साथ उपकरणों का रखरखाव भी आसान होगा.
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .