bhagalpur news. निजी बस से 20.50 लाख रुपये का लॉटरी टिकट बरामद, चालक और मुंशी गिरफ्तार

पटना से भागलपुर आ रही एक निजी कंपनी (मंटू कंपनी) की बस से पुलिस ने 20.50 लाख रुपये मूल्य का लॉटरी टिकट बरामद किया है.

By NISHI RANJAN THAKUR | June 13, 2025 9:47 PM
an image

पटना से भागलपुर आ रही एक निजी कंपनी (मंटू कंपनी) की बस से पुलिस ने 20.50 लाख रुपये मूल्य का लॉटरी टिकट बरामद किया है. लॉटरी टिकट नागालैंड का है. पुलिस ने बस के चालक अरवल जिले के तेलपा थाना क्षेत्र के कुबड़ी गांव निवासी चंद्रशेखर शर्मा, इशाकचक थाना क्षेत्र के मुंशी राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बस को भी जब्त कर लिया है. मामले की प्राथमिकी बाइपास थाने में दर्ज कर ली गयी है. अब पुलिस यह पता लगाने का प्रयास रह रही है कि इस अवैध लॉटरी के खेल में और कौन-कौन लोग शामिल थे. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसएसपी के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था चंद्रभूषण के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. बाइपास थाना चौक के पास वाहन जांच के क्रम में बस से नागालैंड राज्य की विभिन्न कंपनियों के 38 बंडल लॉटरी कूपन बरामद हुए. हर बंडल में 500 टिकट थे, जिनकी कुल कीमत 20 लाख 50 हजार रुपये आंकी गयी है. कूपन पर 16 जून से 22 जून 2025 की वैधता अंकित है. पुलिस ने मौके से ही बस के चालक और मुंशी को गिरफ्तार कर लिया था. छापेमारी टीम में डीआइयू प्रभारी रंजीत कुमार, सहायक पुलिस पदाधिकारी परमेश्वर सहनी, बाइपास थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार, अनि गोपाल यादव, डीआइयू टीम के सुशील राज एवं अभय कुमार, उमेश शुक्ला, अभिमन्यु कुमार सिंह, शत्रुघन कुमार व पुलिस बल शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version