– कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य ने सभी आरोपों को निराधार व बेबुनियाद बताया- छात्र ने मामले में राजभवन, टीएमबीयू सहित कई जगह की लिखित शिकायत
वरीय संवाददाता, भागलपुर
——————-नामांकन रद्द कर जिंदगी बर्बाद कर देने की धमकी देने का आरोप
पांच साल के कार्यकाल में जाति सूचक की बात नहीं आयी : प्रभारी प्राचार्य
कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य मीनाक्षी चतुर्वेदी ने कहा कि पांच साल के कार्यकाल में जाति सूचक की बात सामने नहीं आयी. सभी विद्यार्थी को परिवार की तरह लेकर चले ताकि वे भी समाज में अपने कर्तव्य को बेहतर ढंग से निर्वाह कर सके. छात्र प्रभाष कुमार द्वारा इस तरह का आरोप लगाना शॉक करने वाला है. उन्होंने बताया कि कुछ दिनाें पहले प्रभाष कुमार ने काॅलेज के किसी अन्य छात्र काे गाली दी थी. उन्हाेंने प्रभाष काे गाली देते हुए सुन लिया. इस बाबत उन्हाेंने छात्र काे शाेकाॅज किया था. जवाब संतोषप्रद नहीं आने पर दोबारा शोकॉज किया था. इसके बाद भी छात्र प्रभाष कुमार ने जवाब में गलत जानकारी दी. इसलिए छात्र ने उनके ऊपर इस तरह के आरोप लगाये हैं. प्रभारी प्राचार्या ने कहा कि कभी भी विद्यार्थी का अहित नहीं चाहती हूं. उन्होंने कहा कि पूरे मामले काे लेकर आधिकारिक प्रक्रिया अपनाते हुए एससीईआरटी काे लिखित रूप से पूरी जानकारी दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है