सुलतानगंज के 180 शिक्षकों का प्रशिक्षण 21 से 26 अप्रैल तक प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय फुलवरिया भागलपुर में होगा. आवासीय प्रशिक्षण को लेकर सुलतानगंज के दर्जनों शिक्षकों ने बीइओ रेखा भारती से आवेदन देकर प्रशिक्षण से मुक्त करने की गुहार लगायी है. बीआरसी कर्मी ने बताया कि एक शिक्षिका ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर बताया कि मैडम मेरी बेटी की शादी है. मुझे प्रशिक्षण से मुक्त कर दें. एक शिक्षिका ने कहा, मैडम मेरे बच्चे का मुंडन है. एक शिक्षिका ने बताया कि मेरे भाई के बेटा की शादी है, टिकट आरक्षित हो चुका है. प्रशिक्षण से मुक्त कर दें. ऐसे कई आवेदन प्रशिक्षण से मुक्त करने को लेकर बीआरसी में बीइओ को दिया गया है. ऐसे में प्रशिक्षण को लेकर शिक्षक की संख्या कम होने का अनुमान है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति में सतत व्यवसायिक विकास कार्यक्रम के तहत प्रत्येक शिक्षक को न्यूनतम 50 घंटे का अनिवार्य प्रशिक्षण देने का निर्देश है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान भागलपुर बबीता कुमारी ने पत्र जारी कर बताया है कि शिक्षण कौशल में सुधार करने और छात्र के सीखने की जरूरत को बेहतर ढंग से समझने के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा. वर्ग प्रथम से पंचम तक के 180 शिक्षक आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. बीइओ से प्रशिक्षण में सूचीबद्ध संबंधित शिक्षक की प्रतिभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें