Bhagalpur news मैडम! बेटी की शादी है, कर दे प्रशिक्षण से मुक्त

आवासीय प्रशिक्षण को लेकर सुलतानगंज के दर्जनों शिक्षकों ने बीइओ रेखा भारती से आवेदन देकर प्रशिक्षण से मुक्त करने की गुहार लगायी है.

By JITENDRA TOMAR | April 19, 2025 11:46 PM
an image

सुलतानगंज के 180 शिक्षकों का प्रशिक्षण 21 से 26 अप्रैल तक प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय फुलवरिया भागलपुर में होगा. आवासीय प्रशिक्षण को लेकर सुलतानगंज के दर्जनों शिक्षकों ने बीइओ रेखा भारती से आवेदन देकर प्रशिक्षण से मुक्त करने की गुहार लगायी है. बीआरसी कर्मी ने बताया कि एक शिक्षिका ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर बताया कि मैडम मेरी बेटी की शादी है. मुझे प्रशिक्षण से मुक्त कर दें. एक शिक्षिका ने कहा, मैडम मेरे बच्चे का मुंडन है. एक शिक्षिका ने बताया कि मेरे भाई के बेटा की शादी है, टिकट आरक्षित हो चुका है. प्रशिक्षण से मुक्त कर दें. ऐसे कई आवेदन प्रशिक्षण से मुक्त करने को लेकर बीआरसी में बीइओ को दिया गया है. ऐसे में प्रशिक्षण को लेकर शिक्षक की संख्या कम होने का अनुमान है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति में सतत व्यवसायिक विकास कार्यक्रम के तहत प्रत्येक शिक्षक को न्यूनतम 50 घंटे का अनिवार्य प्रशिक्षण देने का निर्देश है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान भागलपुर बबीता कुमारी ने पत्र जारी कर बताया है कि शिक्षण कौशल में सुधार करने और छात्र के सीखने की जरूरत को बेहतर ढंग से समझने के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा. वर्ग प्रथम से पंचम तक के 180 शिक्षक आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. बीइओ से प्रशिक्षण में सूचीबद्ध संबंधित शिक्षक की प्रतिभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

एसएसवी कॉलेज के 11 छात्रों को राहत, सेमेस्टर थ्री का फॉर्म भरने मिला मौका

कहलगांव शंकर साह विक्रमशिला महाविद्यालय के 11 छात्र-छात्राओं को मिड सेम-2 परीक्षा 2024 में उपस्थित होने के बावजूद कॉलेज की गलती से अनुपस्थित कर दिया गया था. उन्हें सेमेस्टर-3 का फॉर्म भरने से रोका जा रहा था. एक महीने से कॉलेज और विश्वविद्यालय का चक्कर काट रहे छात्रों की समस्या को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कहलगांव इकाई ने गंभीरता से लिया और एबीवीपी के सौरभ श्रीवास्तव ने विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक से संपर्क कर मामले को सुलझाया गया. सभी 11 छात्रों सजना, पीयूष, सपना, नीतीश, मनीषा, खुशी, लक्ष्मी, अंजनी, काजल, सरस्वती और तनीषा को अंततः फॉर्म भरने की अनुमति दी गयी. कॉलेज के प्राचार्य मिहिर मोहन मिश्रा ने बताया कि कॉलेज की गलती से अनुपस्थित सभी छात्रों को फॉर्म भरने की अनुमति दे दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version