-महर्षि मेंहीं आश्रम के मौजूदा आचार्य के 91वें जन्मदिन पर हुए विविध आयेाजन, कहावरीय संवाददाता, भागलपुरकिसी भी व्यक्ति के गुजर जाने पर उनकी कृति ही उन्हें परिवार तथा समाज में जिंदा रखती है. इसलिए व्यक्ति को चाहिए कि अपने जीवन काल में सत्य के मार्ग पर चले. महर्षि हरिनंदन जी महाराज ने गुरु महाराज महर्षि मेंहीं की बड़ी तन्मयता से सेवा की है. गुरुसेवी भगीरथ दास जी महाराज ने शनिवार को सत्संग के दौरान कही. मौका था महर्षि मेंहीं आश्रम कुप्पाघाट स्थित सत्संग हॉल में वर्तमान आचार्यश्री महर्षि हरिनंदन जी महाराज के 91 वां जन्मदिन समारोह का. जन्मदिन समारोह धूमधाम से मनाया गया. समारोह का संचालन अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा के महामंत्री दिव्य प्रकाश ने किया, तो अतिथियों का स्वागत उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ने किया.
दिव्य प्रकाश ने कहा कि हम सबको उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आध्यात्मिक साधना और सत्संग में मन लगाना चाहिए. स्वामी प्रमोद जी महाराज, स्वामी निर्मल जी महाराज स्वामी प्रकाश बाबा, स्वामी परमानंद बाबा, स्वामी नंदन बाबा, स्वामी संजीव बाबा, स्वामी पंकज बाबा, स्वामी रमेश बाबा, स्वामी कृष्णवल्लभ बाबा, ज्ञानी बाबा, अर्जुन बाबा, संजय बाबा, अमित कुमार, सूरज आदि उपस्थित थे. जन्मदिन समारोह में मंत्री मनु भास्कर, महासचिव सदस्य जयप्रकाश यादव, ललन कुमार, अरुण कुमार भगत, राम कुमार यादव आदि उपस्थित थे.