bhagalpur news. सैंडिस कंपाउंड में झंडोत्तोलन का मुख्य कार्यक्रम, परेड अभ्यास 6 अगस्त से होगा शुरू

स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर मंगलवार को समीक्षा भवन में डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी.

By NISHI RANJAN THAKUR | July 29, 2025 11:07 PM
an image

स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर मंगलवार को समीक्षा भवन में डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये गये. डीएम ने बताया कि इस वर्ष भी विगत वर्ष की तर्ज पर ही स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित होंगे. 15 अगस्त को सुबह 08.00 बजे उनके आवासीय परिसर में झंडोत्तोलन किया जायेगा. मुख्य समारोह सैंडिस कंपाउंड में 09.00 बजे पूर्वाह्न आयोजित किया जायेगा. इसके अतिरिक्त 09.45 बजे आयुक्त कार्यालय, 10.00 बजे आरक्षी महानिरीक्षक कार्यालय, 10.15 बजे समाहरणालय परिसर एवं राजा राममोहन राय प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण किया जायेगा. 10.25 बजे अनुमंडल कार्यालय, सदर एवं वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस लाइन और महादलित टोला में भी झंडोत्तोलन कार्यक्रम होंगे. बैठक में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, नगर आयुक्त शुभम कुमार, नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह, अपर समाहर्ता दिनेश राम, अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) महेश्वर प्रसाद सिंह, अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) कुंदन कुमार, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, सिविल सर्जन भागलपुर सहित अन्य वरीय अधिकारी थे. परेड की तैयारी और सहभागिता परेड ग्राउंड में समारोह के अवसर पर आवश्यक सुरक्षात्मक उपायों सहित राष्ट्रीय धुन के लिए बैंड सीटीएस नाथनगर, बीएमपी, बिहार गृह रक्षा वाहिनी, जिला पुलिस, मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की टुकड़ियां, एनसीसी कैडेट और स्काउट गाइड भाग लेंगे. सैंडिस कंपाउंड में 06 अगस्त से 14 अगस्त तक परेड पूर्वाभ्यास प्रतिदिन सुबह 08.00 बजे से 10.00 बजे तक किया जायेगा. 13 अगस्त को अंतिम परेड पूर्वाभ्यास का होगा निरीक्षण 13 अगस्त को अंतिम परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण डीएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक संयुक्त रूप से 08.55 बजे से करेंगे. परेड में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली दो टुकड़ियों और दो बच्चों को पुरस्कार दिया जायेगा. परेड का चयन नगर आयुक्त की अध्यक्षता में किया जायेगा. कार्यक्रम और सांस्कृतिक आयोजन मुख्य समारोह में उद्बोधन एवं कमेंट्री की व्यवस्था जिला जन संपर्क पदाधिकारी और आकाशवाणी केंद्र के निदेशक संयुक्त रूप से करेंगे. कमेंट्री की जिम्मेदारी राकेश मुरारका, मिलिंद गुंजन, आकाशवाणी के साथ एक अतिरिक्त एंकर को दी गयी है. राष्ट्रीय गान के लिए झुनझुनवाला बालिका उच्च विद्यालय और मोक्षदा इंटर बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं के दो-दो दल प्रस्तुति देंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन 15 अगस्त को टाउन हॉल में शाम 04.00 से 06.00 बजे तक किया जायेगा. इसके लिए प्रतिभागियों के चयन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कला संस्कृति पदाधिकारी ऑडिशन लेंगे. प्रतिमाओं की सफाई और सौंदर्यीकरण स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर के विभिन्न हिस्सों में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई, रंगाई-पुताई और प्रकाश व्यवस्था संबंधित विभागों व संस्थाओं द्वारा की जायेगी. अनुमंडल पदाधिकारी, सदर को इसकी निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. कचहरी चौक स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा की सफाई का दायित्व एसबीआइ भागलपुर के पास, जबकि स्टेशन चौक स्थित डॉ बीआर आंबेडकर की प्रतिमा की देखरेख भागलपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के पास रहेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version