सैंडिंस कंपाउंड : एजेंसी के साथ मेंटनेंस का करार दिसंबर तक ही, दो साल से सोसाइटी का रजिस्ट्रेशन लंबित

सैंडिस कंपाउंड का डिफेक्ट लैबलिटी पीरियड(डीएलपी) समाप्त हो चुका है. अब दिसंबर में एजेंसी के साथ मेंटेनेंस का करार भी समाप्त हो जायेगा.

By NISHI RANJAN THAKUR | July 14, 2025 10:46 PM
an image

सैंडिस कंपाउंड का डिफेक्ट लैबलिटी पीरियड(डीएलपी) समाप्त हो चुका है. अब दिसंबर में एजेंसी के साथ मेंटेनेंस का करार भी समाप्त हो जायेगा. इसके बाद जो थोड़े-बहुत मरम्मत कार्य अभी चल रहे हैं, वे भी बंद हो जायेंगे. बावजूद, इसके स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा गठित भागलपुर स्मार्ट सिटी सोसाइटी का अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया है.

यह सोसाइटी लगभग दो साल पहले 03 अगस्त 2023 को गठित की गयी थी. इसमें नगर विकास एवं आवास विभाग (यूडीएचडी) के प्रभारी सचिव को अध्यक्ष नामित किया गया है. साथ ही जिलाधिकारी, आरक्षी अधीक्षक, मेयर और नगर आयुक्त को सदस्य बनाया गया है. लेकिन, रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं की गयी है. किसी भी सोसाइटी का संचालन तब तक संभव नहीं होता, जब तक उसका विधिवत रजिस्ट्रेशन नहीं हो जाये. यदि समय रहते रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया, तो मेंटेनेंस पीरियड समाप्त होने के बाद मूलभूत सुविधाओं पर असर पड़ सकता है. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया फाइलों तक ही सीमित रह गयी है.

———————–

59.48 करोड़ की चार योजनाओं का फिलहाल नहीं मिल रहा लाभ

वर्तमान में अनुपयोगी रहने वाली योजनाओं की लागत

नाइट शेल्डर : 4.83 करोड़ रुपये

स्मार्ट टाॅयलेट: 3.63 करोड़ रुपये

पंकज कुमार, पीआरओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version