Bhagalpur news मानसीका टीम बनी मिनी जेपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता

इस्माइलपुर प्रखंड अंतर्गत छोटी परवत्ता पंचायत के जह्नावी चौक स्थित जयमंगल टोला मेंमिनी जेपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शनिवार संपन्न हुआ

By JITENDRA TOMAR | April 19, 2025 11:30 PM
an image

नवगछिया इस्माइलपुर प्रखंड अंतर्गत छोटी परवत्ता पंचायत के जह्नावी चौक स्थित जयमंगल टोला मेंमिनी जेपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शनिवार संपन्न हुआ. फाइनल मुकाबले में मानसीका और जेसीसी जयमंगल टोला की टीमों में भिडंत हुई, जिसमें मानसीका की टीम ने पांच रनों से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर मानसीका टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 144 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेसीसी जयमंगल टोला की टीम 15 ओवरों में 139 रन पर सिमट गयी. प्रभाकर कुमार को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. मैच के समापन पर आयोजित पुरस्कार समारोह में भागलपुर लोकसभा के सांसद अजय कुमार मंडल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उनके साथ इस्माइलपुर जिला परिषद सदस्य विपिन कुमार, गुलशन मंडल, संजय कुमार मंडल, मानकेश्वर सिंह उर्फ मंटू सिंह समेत अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे. अतिथियों ने दोनों टीम के खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया तथा विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version